तो फिर योगी सरकार में फतेहपुर से नहीं होगा कोई मंत्री !
फतेहपुर। सूबे में अगले सप्ताह दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) की सरकार में फतेहपुर से एक भी मंत्री के शामिल होने की संभावना न के बराबर है। महाराज जी की इस सरकार में अब तक के हालातों से अपना दल एस कोटे से एकलौते स्थानीय विधायक जय कुमार जैकी भी मंत्री नहीं बन रहे है।
गौरतलब है कि केन्द्र की योगी सरकार में यहां की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति एक बड़े मंत्रालय की राज्य मंत्री है, ऐसे में जिलों से मंत्री पद पर अर्जेस्टमेंट के लिहाज़ से फतेहपुर का क्लेम नहीं रह जाता। जहां तक योगी सरकार के पिछले कार्यकाल का सवाल है तो उस समय स्थितियां अलग थी, और जहानाबाद विधायक जय कुमार जैकी को मंत्री बनाया जा रहा था इसलिये भाजपा से भी एक स्थानीय विधायक (रणवेंद्र प्रताप सिंह) को सरकार में शामिल कर लिया गया था।
इस बार सरकार की स्थितियां इतर हैं। क्योंकि अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल स्वयं योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने जा रहे हैं, और इस दल से दो मंत्री ही होने है, इन परिस्थितियों में एक दल से दो सजातीय विधायको का मंत्री बनना संभव नहीं हो पायेगा, इसलिए जैकी का राज्य मंत्री बनना भी लगभग असंभव है।क्योंकि अपना दल एस से स्थानीय विधायक मंत्री नहीं हों रहा है, इसलिए भाजपा से भी किसी स्थानीय विधायक के मंत्री बनने की संभावना कम है। हां अगर किन्हीं परिस्थितियों में जैकी मंत्री बनते है तो फिर कृष्णा पासवान, विकास गुप्ता या फ़िर राजेंद्र पटेल में से किसी एक का नंबर आ सकता है। अगर ऐसा होता है तो कृष्णा पासवान का क्लेम ज्यादा प्रभावी होगा किन्तु उनकी अपेक्षाकृत कम शिक्षा उनकी राह में बड़ा रोड़ा अटकाती रहीं हैं। सूत्र बताते हैं कि पिछली बार भी इसी कारण उनके मुकाबले रणवेंद्र प्रताप सिंह को तरजीह मिली थी! वहीं कृष्णा नहीं तो फिर कौन इस सवाल पर विकास गुप्ता का पक्ष मजबूत दिखता है, क्योंकि जैकी और राजेन्द्र पटेल एक ही बिरादरी से है, इन परिस्थितियों में विकास को मौक़ा मिल सकता है!