यूथ आईकॉन ने ऐराया व हथगाम ब्लाक के विद्यालयों में निशुल्क वितरित की चिकन पॉक्स की दवाएं
फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में यूथ आइकॉन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा ऐरायां ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय लाडलेपुर के 179,प्राथमिक विद्यालय अल्लीपुर बहेरा के 177,प्राथमिक विद्यालय ओरम्हा प्रथम के 79,प्राथमिक विद्यालय ऒरम्हा द्वितीय के 75 व हथगाम ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पूरे अधारी के 78 कुल 588 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधि दी गई।डॉ अनुराग द्वारा संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व विटामिन सी युक्त भोजन करने की सलाह दी।साथ ही डॉ अनुराग द्वारा सभी बच्चों व अध्यापकों को जल संरक्षण हेतु जल संरक्षण जागरूकता निवेदनपत्रक दिया व अभिभावकों को जागरूक करने हेतु निवेदन किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य शेर सिंह,हमीदुर्रहमान,अखिलेश कुमार,शशि सोनकर, सर्वेश कुमार गौतम व ऐश्वर्या श्रीवास्तव सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।