सड़क दुर्घटना में भाई-बहन घायल
फतेहपुर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के समीप गुरुवार की दोपहर लोडर की चपेट में आ जाने से बुलेट सवार भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है जानकारी के अनुसार हदगांव थाने के बंदोली गांव निवासी नवी बक्स का 30 वर्षीय पुत्र अनुवाद अपनी बहन नसरीन पत्नी इसरार अहमद निवासी प्रेम नगर थाना सुल्तानपुर घोष के साथ बुलेट से थाने के इस्माइलपुर शादी समारोह में जा रहा था जैसे ही बुलेट प्रेम नगर के समीप पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे लोडर ने बुलेट में टक्कर मार दिया जिससे दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एंबुलेंस में घायल भाई-बहन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां अनवर की हालत गंभीर बनी हुई है