पीएम मोदी ने आपरेशन गंगा के कामकाज में शामिल दूतावास के अधिकारियों और सामुदायिक संगठनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की बात

 पीएम मोदी ने आपरेशन गंगा के कामकाज में शामिल दूतावास के अधिकारियों और सामुदायिक संगठनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की बात



न्यूज़।रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बीच से भारतीयों की निकासी के लिए सरकार ने आपरेशन गंगा का संचालन किया। मंगलवार को पीएम मोदी ने मिशन में शामिल अधिकारियों और सामुदायिक संगठनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की है।

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए भारत सरकार ने आपरेशन का सफल संचालन किया। मिशन के तहत हजारों भारतीयों ने सरकारी चार्टर्ड उड़ानों और वायु सेना के विमानों के जरिए स्वदेश वापसी की है। मंगलवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आपरेशन गंगा में शामिल भारतीय दूतावास के अधिकारियों और सामुदायिक संगठनों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है।

देश में 30 हजार के करीब आए सक्रिय मामले, संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कमी


न्यूज़।देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 2251 की कमी आई है।देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 2,251 की कमी आई है। वर्तमान में सक्रिय मामले 33,917 रह गए हैं जो कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है। इस दौरान देशभर में 2,568 नए मरीज मिले हैं और 97 और लोगों की जान गई है। कुल मामले बढ़कर 4.29 करोड़ हो गए हैं और अब तक 5.15 लाख की जान भी जा चुकी है।मरीजों के उबरने की दर 98.72 प्रतिशत हो गई है और मृत्युदर 1.20 प्रतिशत पर स्थिर है। दैनिक संक्रमण दर 0.37 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत है। कोविन पोर्टल के शाम 5:30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना रोधी वैक्सीन की 180.46 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 96.91 करोड पहली, 81.53 करोड़ दूसरी और 2.01 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान 27 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 5,15,877 हो गई है। कम हुए एक्टिव केस कोरोना के एक्टिव केस घटकर अब 36,168 पर पहुंच गए हैं। कोरोना के 675 दिनों में सबसे कम एक्टिव केस हैं। ये कुल पाजिटिव मामलों का 0.08 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 4,377 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 4,24,41,449 हो गए हैं। देश में कोरोना से रिकवरी रेट अब 98.72 फीसद हो गई है। रिपोर्ट में बताया कि देश में 24 घंटे में कोरोना के 5,32,232 टेस्ट हुए। अब तक 77.90 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।देश में ओमिक्रोन वैरिएंट संक्रमण के कारण आई तीसरी लहर के दौरान प्रिकाशन डोज की शुरुआत की गई। पिछली 10 जनवरी से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के साथ 60 साल से अधिक आयु के लोगों को प्रिकाशन डोज देने की शुरुआत की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 3,37,70,605 बच्चों को दूसरी खुराक मिली है।, जबकि 5,58,92,605 को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक मिली है।


ICICI Bank ने एमिरेट्स स्काईवर्ड्स के साथ लॉन्च किए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड, मिलेंगे ये सारे ऑफर्स


न्यूज़।ग्राहक स्काईवर्ड्स माइल्स को पुरस्कारों की एक विस्तृत श्रृंखला पर खर्च कर सकते हैं जिसमें पार्टनर एयरलाइंस’ पर फ्लाइट टिकट फ्लाइट अपग्रेड खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर और बहुत कुछ शामिल हैं। अन्य लाभ हासिल किए जा सकते हैं!

आईसीआईसीआई बैंक ने मंगलवार को को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड की एक सीरिज लॉन्च करने के लिए एमिरेट्स स्काईवर्ड्स, एमिरेट्स और फ्लाईदुबई के पुरस्कार विजेता लॉयल्टी प्रोग्राम के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की। क्रेडिट कार्डों की रेंज ‘एमिरेट्स स्काईवर्ड्स आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड’ के तहत ग्राहक अपनी यात्रा, जीवन शैली और रोजमर्रा के खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट--स्काईवर्ड माइल्स-- अर्जित कर सकते हैं। ये कार्ड, उनके लिए बेहतर है जो नियमित रूप से विदेश यात्रा करते हैं। बैंक देश में क्रेडिट कार्ड की विशेष श्रेणी ऑफर करने के लिए एमिरेट्स स्काईवर्ड्स के साथ साझेदारी करने वाला पहला भारतीय बैंक है। 

नेटवर्क पार्टनर के रूप में वीज़ा के साथ संचालित को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड तीन वेरिएंट में उपलब्ध हैं- एमिरेट्स स्काईवर्ड्स आईसीआईसीआई बैंक एमराल्ड क्रेडिट कार्ड, एमिरेट्स स्काईवर्ड्स आईसीआईसीआई बैंक सैफिरो क्रेडिट कार्ड, और एमिरेट्स स्काईवर्ड्स आईसीआईसीआई बैंक रूबीक्स क्रेडिट कार्ड। कार्ड के वेरिएंट के आधार पर प्रति 100 रुपये के खर्च पर 2.5 स्काईवर्ड माइल्स तक हासिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा जो अन्य लाभ हासिल किए जा सकते हैं, उनमें शामिल हैं- बोनस स्काईवर्ड्स माइल्स, कॉम्प्लिमेंट्री एमिरेट्स स्काईवर्ड्स सिल्वर स्टेटस, आईसीआईसीआई बैंक कलिनरी ट्रीट्स प्रोग्राम के माध्यम से डाइनिंग ऑफर और बुकमाईशो के माध्यम से मनोरंजन ऑफ़र। ग्राहक स्काईवर्ड्स माइल्स को पुरस्कारों की एक विस्तृत श्रृंखला पर खर्च कर सकते हैं, जिसमें पार्टनर एयरलाइंस’ पर फ्लाइट टिकट, फ्लाइट अपग्रेड, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर और बहुत कुछ शामिल हैं।इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए सुदीप्त रॉय, हैड - अनसिक्योर्ड एसेट्स, आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक में हम ग्राहकों की बढ़ती और बदलती जरूरतों को पूरा करने वाले नए ऑफर की पेशकश करने का लगातार प्रयास करते हैं। हम एमिरेट्स स्काईवर्ड्स के साथ साझेदारी करने वाला पहला भारतीय बैंक बनकर खुश हैं, जिसने ‘एमिरेट्स स्काईवर्ड्स आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड’ का निर्माण किया और अपने समृद्ध ग्राहकों को विश्व स्तरीय प्रस्ताव पेश किए। आमतौर पर, क्रेडिट कार्ड सभी श्रेणियों में समान लाभ प्रदान करते हैं और किसी विशिष्ट ग्राहक प्रकार या आवश्यकता को पूरा नहीं करते हैं। क्रेडिट कार्ड की यह नई रेंज चुनिंदा लोगों का हिस्सा है, जो ग्राहकों को सभी प्रासंगिक खर्चों के लिए प्रतिष्ठित स्काईवर्ड्स माइल्स के रूप में कमाई करने में सक्षम बनाता है। हमें विश्वास है कि ये कार्ड उत्साही यात्रियों के रिवॉर्ड अनुभव को बेहतर बनाएंगे, जिससे उन्हें बेजोड़ विलासिता और आराम मिलेगा।’’ एमिरेट्स स्काईवर्ड्स के डिवीजनल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डॉ. नजीब बेन खेढ़र ने कहा, ‘‘हम भारत में आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपनी नई साझेदारी की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हैं, जो सदस्यों को यात्रा और जीवन शैली की खरीदारी पर स्काईवर्ड्स माइल्स अर्जित करने के अधिक तरीके प्रदान करता है। ‘एमिरेट्स स्काईवर्ड्स आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड’ हमारे भारतीय ग्राहकों को फ्यूचर फ्लाइट रिवार्ड्स, फ्लाइट अपग्रेडेशन और कई अन्य विशेषाधिकारों को हासिल करने का एक शानदार अवसर देता है। भारत हमारी सदस्यता के लिहाज से पांचवां सबसे बड़ा देश है, और हम अपने 2 मिलियन से अधिक सदस्यों को बेजोड़ पुरस्कारों पर माइल्स को अर्जित करने और भुनाने के अनूठे अवसरों की पेशकश करने के लिए तत्पर हैं।’’ 

एमिरेट्स स्काईवर्ड्स आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड’ के विशेष लाभ इस प्रकार हैं-

शामिल होने और नवीनीकरण पर 10,000 स्काईवर्ड्स माइल्स प्राप्त करें

कार्ड पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपए पर 2.5 स्काईवर्ड्स माइल्स तक अर्जित करें

कॉम्प्लिमेंट्री एमिरेट्स स्काईवर्ड्स सिल्वर स्टेटस घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लाउंज और स्पा के लिए कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस

ईंधन लेनदेन पर ईंधन अधिभार की छूट।आईसीआईसीआई बैंक कलिनरी ट्रीट्स प्रोग्राम के माध्यम से विशेष डाइनिंग ऑफर

बुकमाईशो पर मूवी टिकट बुकिंग पर विशेष छूट



 अपहरण के मामले में आरोपी दोषमुक्त


वाराणसी। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अविनाशी गौतम की अदालत ने  अपहरण के आदमपुर थाने के एक मामले में आरोपित बलवंत उर्फ चिंटू को दोषमुक्त कर दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव वर्मा, रोहित मिश्रा, सन्नी गुप्ता व शैदा रिज़वी ने पक्ष रखा। प्रकार के मुताबिक वादिनी मीरा देवी के लड़के दीपक कुमार को आरोपित बलवंत से पैसे को लेकर कुछ विवाद हो गया था। 28 मई 2012 को शाम 7:00 बजे आरोपित ने उसके लड़के को फोन करके पड़ाव पर पैसा देने के लिए बुलाया और उसे बंधक बना लिया। वादी ने खोजबीन में उसके घर पता किया तो उसे गाली गलौज दिया गया। अदालत में आरोपी के अधिवक्ता संजीव वर्मा की तरफ से कहा गया कि प्राथमिकी 23 दिन बाद दर्ज कराई गई है। वादिनी व अभियोजन साथियों के बयान में काफी विरोधाभास है ऐसे में आरोपी को बरी किया जाता है।




दरोगा भर्ती परीक्षा में फर्ज़ीवाड़ा के आरोपित को मिली जमानत


वाराणसी। दरोगा भर्ती परीक्षा में नकली बाल (विग) में इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस का अनुचित प्रयोग करने के मामले में आरोपित को जमानत मिल गयी। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम आलोक कुमार सिंह की अदालत ने चदेरू, चौकठा थाना जिगना, मिर्जापुर निवासी धर्मराज यादव को एक-एक लाख रुपये की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, चंद्रबली पटेल व सौरभ यादव ने पक्ष रखा। अभियोजन पक्ष के अनुसार नेशनल स्टाक एक्सचेंज इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी संस्था के चीफ़ प्राक्टर विनोद ठाकुर ने चितईपुर थाने में 17 नवंबर 2021 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि दरोगा भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा कराने के लिए उसकी ड्यूटी धन्नू राम आनलाइन टेस्ट एंड कम्प्यूटर एप्लिकेशन प्रा. लि., धर्मवीर नगर कालोनी पर परीक्षा करा रहा था।  इसी दौरान 17 नवंबर 2021 को तृतीय पाली की परीक्षा के दौरान प्रवेश के समय इंट्री गेट पर चेकिंग के दौरान एक परीक्षार्थी रोहित यादव निवासी प्रयागराज सिर के पास मेटल डिटेक्टर ले जानें पर बीप की आवाज आ रही थी। जिसपर चेकिंग की गई तो उसने नकली बाल (विग) के नीचे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस लगाकर प्रवेश कर रहे था। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया। इस मामले में विवेचना के दौरान चदेरू चौकठा जिगना, मिर्जापुर निवासी धर्मराज यादव का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस उसे आरोपित बनाया था।अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ताओं ने दलील दी कि अभियुक्त के खिलाफ़ पुलिस ने कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया है। जिससे यह प्रतीत हो कि वह सालवर गैंग का सदस्य है। घटना के डेढ़ माह बाद पुलिस ने उसे मुल्जिम बनाया है। अदालत ने पत्रावली व साक्ष्यों के अवलोकन के बाद जमानत का पर्याप्त आधार पातें हुए जमानत दे दी।




Mukesh Ambani ने 61 मिलियन डॉलर में खरीदी ये नई कंपनी, जानें क्या करती है काम


न्यूज़।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को लिथियम वर्क्स बीवी की सभी परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह डील 61 मिलियन अमरीकी डालर की है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि साथ काम करने की ओर बढ़ रहे हैं।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सहायक कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को लिथियम वर्क्स बीवी की सभी परिसंपत्तियों का 61 मिलियन अमरीकी डालर में अधिग्रहण कर लिया, जिसमें भविष्य के विकास के लिए धन भी शामिल है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ओर से प्रेस रिलीज जारी करके कहा गया कि समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। उसने बताया कि संपत्ति में लिथियम वर्क्स का संपूर्ण पेटेंट पोर्टफोलियो, चीन में विनिर्माण इकाई, प्रमुख व्यावसायिक अनुबंध और मौजूदा कर्मचारियों को काम पर रखना शामिल है।कंपनी ने कहा कि लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरियों और लिथियम वर्क्स के एलएफपी समाधानों के एकीकृत पोर्टफोलियो की मांग में पुनरुत्थान के साथ, रिलायंस का लक्ष्य वैश्विक अवसरों का लाभ उठाना है। उसने कहा कि इससे रिलायंस के प्रौद्योगिकी पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी और एलएफपी पेटेंट के दुनिया के अग्रणी पोर्टफोलियो तक पहुंच तय होगी। कहा गया कि एंड-टू-एंड बैटरी इकोसिस्टम स्थापित करने में फैराडियन लिमिटेड और लिथियम वर्क्स के अधिग्रहण के साथ प्रौद्योगिकी तथा वरिष्ठ प्रबंधन टीमों के अनुभव का लाभ मिलेगा।आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि एनएमसी और अन्य केमिस्ट्रीज की तुलना में एलएफपी (लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी) अपनी कोबाल्ट तथा निकल मुक्त बैटरी, कम लागत और लंबे जीवन के कारण अग्रणी सेल केमिस्ट्रीज में से एक के रूप में तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि लिथियम वर्क्स वैश्विक स्तर पर अग्रणी एलएफपी सेल निर्माण कंपनियों में से एक है और इसके पास एक विशाल पेटेंट पोर्टफोलियो तथा एक प्रबंधन टीम है, जो एलएफपी मूल्य श्रृंखला में नवाचार का जबरदस्त अनुभव रखती है।मुकेश अंबानी ने कहा, "हम लिथियम वर्क्स टीम के साथ काम करने की ओर बढ़ रहे हैं और जिस गति से हम भारतीय बाजारों के लिए एंड-टू-एंड बैटरी निर्माण तथा आपूर्ति पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, उससे उत्साहित हैं।



हिजाब मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला ...


आज कर्नाटक हाईकोर्ट हिजाब विवाद मामले पर सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा, हिजाब पहनना इस्लाम में अनिवार्य नहीं है। स्कूलों में हिजाब पर बैन बरकरार रहेगा। वही हिजाब विवाद को लेकर सभी याचिकाएं हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है।


हाईकोर्ट ने छात्रों की याचिका खारिज करते हुए कहा, छात्र यूनिफॉर्म पहनने से मना नहीं कर सकते है। बता दें, कर्नाटक सरकार की ओर से अदालत में दलील दी गई थी। कर्नाटक चीफ जस्टिस की अध्यक्षता में तीन जजों की बेंच स्कूल-कॉलेजों में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पहनने को लेकर सुबह 10.30 बजे इस मामले पर अंतरिम आदेश सुनाया।


बता दें कि कुछ दिन पहले कर्नाटक हाईकोर्ट में उडुपी की लड़कियों ने एक याचिका दायर की थी। इस पर 9 फरवरी को चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाजी की बेंच का गठन किया गया था। लड़कियों ने याचिका दायर कर मांग की थी कि उन्हें क्लास के अंदर भी हिजाब पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए, क्योंकि यह उनकी आस्था का हिस्सा है।


हिजाब मामले में फैसले से पहले कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। कर्नाटक में कई शहर के सभी स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। फैसले से पहले बैंगलुरु में सावर्जनिक सभा पर रोक लगा दी गई है। दक्षिण कन्नड़ में सभी स्कूलों,कॉलेजों में छुट्टी का आदेश दिया गया है। कालाबुरागी,शिवमोग्गा, उडुपी में धारा 144 लागू की गई।




 उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए आज से नामाकंन, 36 सीटों पर चुने जाएंगे एमएलसी


न्यूज़।उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश विधानमंडल में उच्च सदन के लिए 36 सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार यानी आज से नामांकन होगा। विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान नौ अप्रैल को होगा और इसका परिणाम 12 को आएगा। 36 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दो चरण में होगा।उत्तर प्रदेश विधान परिषद में अभी भी संख्याबल के मामले में समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से आगे है। प्रदेश में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही भाजपा इस संख्या बल को पीछे छोड़ने के प्रयास में है। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 36 सीटों के लिए नामांकन आज से प्रारंभ होगा। 30 सीटों के लिए आज से प्रारंभ होने वाली नामांकन प्रक्रिया 19 तक चलेगी, जबकि छह अन्य सीटों के लिए आज से शुरू होकर नामांकन 22 तक दाखिल होंगे। प्रदेश में 29 निर्वाचन क्षेत्रों की 30 सीटों के लिए अधिसूचना चार फरवरी को जारी हो चुकी थी। इसके साथ ही नामांकन पत्र भी भरने शुरू हो गए थे, किंतु बाद में सात फरवरी को इन चुनाव को स्थगित कर दिया गया थाइसी के तहत अब 30 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया 15 मार्च से फिर शुरू हो रही है। यानी जिन्होंने पहले नामांकन भर दिया है उन्हें अब दोबारा नामांकन पत्र भरने की जरूरत नहीं है। दूसरे चरण में छह सीटों के लिए अधिसूचना 10 फरवरी को जारी होनी थी लेकिन इससे पहले ही चुनाव स्थगित हो गए थे। ऐसे में दूसरे चरण की अधिसूचना 15 मार्च मंगलवार को जारी होगी। वहीं, पहले चरण का नामांकन 15 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेंगे। 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। दूसरे चरण में छह सीटों के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू होंगे 22 मार्च तक चलेंगे। 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। नौ अप्रैल को मतदान होगा। 12 अप्रैल को मतगणना होगी।

 




1 अप्रैल से होगा टोल टैक्स में इजाफा, यमुना एक्सप्रेसवे पर भी वृद्धि प्रस्तावित, जानिए क्या होगी कीमत


न्यूज़।पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की आशंकाओं के बीच अब टोल भी बढ़ने जा रहा है। एक अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा। कंपनियों के मुताबिक टोल में दस प्रतिशत तक की वृद्धि की जा सकती है। मालवाहक वाहनों पर टोल का बोझ अधिक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।झांसी से दिल्ली यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए जाने पर चार पहिया वाहनों को सात टोल नाकों पर अभी 725 रुपये टोल टैक्स अदा करना होता है, लेकिन एक अप्रैल से इसके लिए 800 रुपये तक चुकाने पड़ जाएंगे। इसी तरह से झांसी से लखनऊ तक का सफर भी महंगा हो जाएगा।अभी प्रदेश की राजधानी तक पहुंचने के लिए पांच टोल नाकों पर 575 रुपये चुकाने होते हैं, लेकिन एक अप्रैल से 630 रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। खजुराहो तक जाने के लिए 135 की जगह 150 रुपये और ललितपुर जाने के लिए 175 की जगह 190 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। एनएचएआई की टोल टैक्स में 10 प्रतिशत की वृद्धि की तैयारी है। नई दरें एक अप्रैल से लागू कर दी जाएंगी।यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी प्रस्तावित है। इसके लिए जेपी इंफ्रास्ट्रक्चर की ओर से यमुना एक्सप्रेस - वे प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें बताया गया कंपनी की ओर से एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाल ही में 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जबकि लंबे समय से यहां टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। ऐसे में एक अप्रैल से यमुना एक्सप्रेस-वे पर भी टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी की संभावना जताई जा रही है।





टिप्पणियाँ