तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक अधेड़ की मौत दूसरा गंभीर घायल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य में कराया गया भर्ती
पुलिस ने ट्रक समेत चालक को कब्जे में लिया
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से रोड किनारे खड़े एक अधेड़ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसी के साथ बगल में खड़ा एक युवक गंभीर घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं पुलिस ने चालक को ट्रक समेत कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार नगर के गांधी चौराहे के निकट तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से एक अधेड़ लालू सविता उम्र 55 वर्ष पुत्र सुखदेव सविता निवासी मोहल्ला छिपहटी कस्बा बिंदकी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसी के साथ बगल में खड़ा संतोष उम्र 45 वर्ष पुत्र जियालाल निवासी मोहल्ला लाहौरी कस्बा बिंदकी कोतवाली बिंदकी घायल हो गया दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने घायल संतोष को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं पुलिस ने मृतक लालू सविता के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने ट्रक के चालक को गाड़ी समेत पकड़ लिया बताया जाता है कि मृतक लालू सविता हलवाईगीरी का काम करता था और उसकी शादी नहीं हुई थी वही दूसरा घायल युवक संतोष भी हलवाई गिरी का काम करता था दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।