महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली गई भगवान शिव की बारात

 महाशिवरात्रि के मौके पर निकाली गई भगवान शिव की बारात



जगह जगह किया गया स्वागत लोगों ने बांटा प्रसाद


बिंदकी फतेहपुर।महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिवजी की बारात निकाली गई गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई यह शिवराज नगर के प्रमुख मार्गों में भूमि शिवजी की बारात कुशलतापूर्वक निकल सके इसको लेकर पुलिस बल मौजूद रहा शिवजी की बारात में जगह-जगह स्वागत किया गया लोगों ने बरात में चल रहे बारातियों को प्रसाद ग्रहण कराया।

मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए नगर के मोहल्ला छिपहटी से भगवान शिवजी की बारात गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शिवजी की बारात में भगवान शिव तथा पार्वती सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां साथ में चल रही थी इसके अलावा बरात में विभिन्न प्रकार के बाराती भूत प्रेत निशाचर घोड़ा सभी प्रकार के बाराती शामिल थे यह बरात मां काली जी मंदिर के दर्शन करने के पश्चात बजरिया खजुआ चौराहा मुगल रोड तहसील रोड गांधी चौराहा बजाजा गली किराना गली फाटक बाजार मेन बाजार होते हुए विभिन्न मार्गो में भूमि इस मौके पर शिवजी की बारात के साथ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर समाजवादी पार्टी के नेता पंकज यादव सपा नेता तथा सभासद वेदु गुप्ता बीजेपी मंडल विंकी अध्यक्ष अतुल द्विवेदी के अलावा रामजी गुप्ता सहित तमाम लोग चले थे इसके अलावा सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव भारी पुलिस बल के साथ बारात के साथ साथ चलते रहे ताकि बारातियों की सुरक्षा बनी रहे और बरात यात्रा सकुशल संपन्न हो सके यात्रा के दौरान जगह-जगह बारातियों का स्वागत किया गया उन्हें प्रसाद खिलाने का काम किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र