बांदा में समाज कल्याण विभाग की बड़ी धांधली, जीवित वृद्ध को किया मृत घोषित, वृद्धा पेंशन के लिए डीएम से लगाई गुहार

 बांदा में समाज कल्याण विभाग की बड़ी धांधली, जीवित वृद्ध को किया मृत घोषित, वृद्धा पेंशन के लिए डीएम से लगाई गुहार



बाँदा संवाददाता।यूपी के बांदा में समाज कल्याण विभाग की बड़ी धांधली सामने आई है, एक 80 वर्षीय वृद्ध को जीवित होने के बाद विभाग के कर्मचारियों ने मृत घोषित कर दिया, वृद्ध लाठी डंडो के सहारे अधिकारियों की चौखट पर वृद्धा पेंशन के लिए गुहार लगा रहा है। आज DM ऑफिस में पहुँचे वृद्ध ने डीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जिम्मेदार पर कार्यवाही की मांग की है। वृद्ध ने बताया कि पिछले 6 महीनों से अधिकारियों से वृद्धा पेंशन के लिए दौड़ रहा हूँ, अधिकारियों ने मुझे कागजो में मृत घोषित कर दिया। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने मामले को संज्ञान लेकर बताया कि अभी मेरे कार्यालय में एक वृद्ध आये हुए थे, जिनको वृद्धा पेंशन का लाभ नही मिल रहा, मैंने उनको डॉक्युमेंट लेकर ऑफिस आने के लिए कहा है, जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र