जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्षय रोगियों को गोद लिये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में क्षय रोगियों को गोद लिये जाने के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न



जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में क्षय रोगियों को गोद लिये जाने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई


कौशांबी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में क्षय रोग मुक्त अभियान संचालित है। उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान/लोकोपकारी सामाजिक संस्थायें/गणमान्य व्यक्ति, जो क्षय रोगियों को गोद लेने हेतु इच्छुक हैं, उन सभी की सूची तैयार कर कार्यवाही किया जाय। उन्होंने डी0पी0आर0ओ0 को इच्छुक प्रधान, जो क्षय रोगियों को गोद लेना चाहते हैं, उनकी सूची तैयार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि वे स्वयं, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एक-एक क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोैष्टिक आहार उपलब्ध करायेंगे तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी नियमित लेते रहेंगे। पौष्टिक आहार के रूप में 01 किग्रा0 मूंगफली, 01 किग्रा0 भुना चना, 01 किग्रा0 गुड़, 01 किग्रा0 सत्तू, 01 किग्रा0 तिल/गजक, तथा 01 किग्रा0 बार्नबीटा/हारलिक्स/कॉम्पलान दिया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ0 विश्राम एवं मुख्य चिकित्साधिकारी के0सी0 राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ