दबंगों से परेशान होकर पीड़ित ने लगाई जिलाधिकारी से न्याय की गुहार
बांदा संवाददाता।किरपाल पुत्र जगन्नाथ ग्राम राधौपुर थाना कमासिन तहसील बबेरू जिला बाँदा का मूल निवासी ने जिलाधिकारी कार्यालय बांदा पहुंचकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मैं गरीब आदमी किसी तरह मेहनत करके अपने परिवार का पालन करता हूँ कुछ दबंग लोग पैसे वाले तानाशाही और गुण्डे किश्म के है जिन्होंने मेरा रहना मुश्किल कर दिया।
और दिनांक 09/03/2022 को मेरे घर में दिन दहाड़े डकैती डाली है डैकती में मेरा चोरी किया हुवा दैनिक उपयोग की सारी चीजे चुरा ले गये थे डकैती डलवाने वाले का नाम सूर्यभान जो एक पेशे से वकील है इनके बढावा देने पर चोरी किया गया जिनके नाम इस प्रकार है चंद्र भवन पुत्र भोला ,मुरली पुत्र रामनाथ ,मेघनन्द उर्फ अशोक पुत्र शिवकुमार, धर्मपाल पुत्र जगन्नाथ, राम बरन पुत्र छोटे लाल, राजरानी पत्नी चंद्रभवन आदि लोग थे |
मैंने जब यह सूचना अपने हल्के के चौकी इंचार्च से किया तो उनकी सहायता से मुझे रोज मर्रा का सामान दिलवाया जैसे राशन बर्तन , जानवरो का खाना खिलाने वाला हौदा , भूसा , बिस्तर आदि और चौकी इंचार्ज जी के सामने मेरे झोपड़ी में
रखे ईट को देने के लिए कहा लेकिन अभी तक नही दिया | प्रार्थी का भाई ( धर्मपाल पुत्र जगन्नाथ) ने अपने हिस्से की जमीन 1 बिस्वा जमीन सूर्यभान ( वकील) के भाई चन्द्रभवन की पत्नी (जिसका नाम राजरानी) है को बेच दिया और अपने हिस्से की जमीन मे आवास बना कर रह रहा है प्रार्थीकहिस्से की जमीन में जबरन कब्जा दिलवाना चाह रहा है जो कि मेरा उस जमीन मे अर्ध बना हुआ मकान भी है और प्रार्थी को सूर्यभान जो पैसे से वकील है वो धमकी देते है की गावं से मार कर भगा देंगे और जान से मार देंगे और जो प्रार्थी की सहायता करतेहै उनको भी धमकी देता है की चोरी डकैती गुण्डा एक्ट का केश कर दूंगा और इसी प्रकार की धमकी देता रहता है।
अत : उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई और न ही मेरे जमीन मे मुझे रहने की स्वतंत्रता मिली है उचित कार्यवाही कर। जिससे मेरे जान माल की रक्षा हो सके मै आपना जीवन शांति से व्यतीत कर सकें।