केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रकवि की जयंती पर प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

 केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रकवि की जयंती पर प्रतिमा पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन



राष्ट्रीय कवि सोहन लाल द्विवेदी को बताया महान रचनाकार


बिंदकी फतेहपुर।उठो लाल अब आंखें खोलो, पानी लाई हूं मुंह धो लो तथा कोशिश करने वालों की हार नहीं होती एवं वंदना के इन स्वरों में जैसी हजारों कविताओं के रचनाकार राष्ट्रकवि पदम श्री से सम्मानित राज कवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी की जयंती पर उनके प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि और जांबाज चेतना से भरपूर रचनाओं के रचयिता राष्ट्रकवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी की रचनाएं देश प्रेम के अलावा बाल जीवन से संबंधित हजारों की कविताएं पूरे देश में प्रसिद्ध है ऐसे रचनाकार को हमेशा याद रखा जाएगा बताते चलें कि शनिवार को नगर के रामलीला मैदान के समीप राष्ट्रीय कवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी की जयंती के मौके पर उनकी प्रतिमा पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने माल्यार्पण कर तथा श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया बताते चलें कि राष्ट्र कवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी के भैरवी वासवदत्ता पूजा गीत विषपान जय गांधी सेवाग्राम सहित तमाम कविता संग्रह है कोशिश करने वालों की हार नहीं होती वंदना के इन स्वरों में मेरा भी एक स्वर मिला लो उठो लाल अब आंखें खोलो पानी लाई मुंह धो लो जैसे हजारों रचनाएं चर्चित हैं राष्ट्र कवि पंडित सोहनलाल द्विवेदी की जयंती के मौके पर उनकी पोती कवि रचनाकार आकांक्षा द्विवेदी के अलावा पुत्र मुकेश द्विवेदी उर्फ सोनू त्रिवेदी पुत्रवधू शालिनी द्विवेदी प्रपत्र युग द्विवेदी के अलावा भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेंद्र निषाद रघुवीर सिंह लोधी सत्यम अग्रवाल स्वाति ओमर सो मति निषाद अफजल राइन रजत रखवाल मोतीलाल दीपक अतुल द्विवेदी अरविंद कुशवाहा सूरत सविता आकाश विश्वकर्मा रितिक विश्वकर्मा तुषार अवस्थी आभाष मिश्रा शिवम गुप्ता गुड्डन मिश्रा विनोद त्रिवेदी रचना होते हैं अरविंद गुप्ता सौरभ बाजपेई सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ