महिला दिवस पर महिला जिलाधिकारी से पीड़ित दलित महिला का दर्द
कानपुर नगर।आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विकास खण्ड चौबेपुर कानपुर के राजस्व ग्राम-मोहिनी निवादा की दलित महिला कु उपासना देवी से पड़ोसी ग्राम का ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग गुप्ता शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा,और शादी नकरके मारने पीटने की धमकी देकर पल्ला झाड़ रहा है, उक्त महिला ने चार माह पूर्व थाना -चौबेपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थीं, किन्तु पुलिस व्दारा कार्यवाही करना दूर ,आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, जिससे अपराधी का मनोबल ऊंचा हो रहा है महिला जिलाधिकारी से पीड़ित दलित महिला की मांग है कि तत्काल ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर कार्यवाही करसच्चे मायने में महिला दिवस पर न्याय दिया जाना चाहिए।