बिंदकी में पारा 40 के ऊपर पहुंचा गर्मी से पशु पक्षी बेहाल

 बिंदकी में पारा 40 के ऊपर पहुंचा गर्मी से पशु पक्षी बेहाल 



 बिंदकी फतेहपुर।तेज गर्मी इनसानों को तो तंग करती ही है, साथ ही इस मौसम में पेड़-पौधे तक झुलस जाते हैं।आपने अक्सर देखा होगा कि घरों में गमलों में लगे पौधों को इस मौसम में यदि कुछ दिन लगातार पानी न दिया जाए तो वह मर जाते हैं।ऐसे में जरूरी है कि पौधों को बचाने के लिए उनमें लगातार पानी तो दिया जाए अमौली कस्बे के प्रकाशवीर आर्य की पुत्री आराध्या आर्या की फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल है।बच्ची पौधो को पानी दे रही है।फोटो संदेश दे रही है की पौधो को भी पानी की जरूरत है।

टिप्पणियाँ