छोटी एवं सहायक नदियों के पुनरुद्धार एवं कायाकल्प के संबंध में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

 छोटी एवं सहायक नदियों के पुनरुद्धार एवं कायाकल्प के संबंध में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न 



फतेहपुर।जनपद फतेहपुर के अंतर्गत छोटी एवं सहायक नदियों के पुनरुद्धार एवं कायाकल्प के संबंध में विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि जनपद ससुर खदेरी नदी का जीर्णोद्धार/ पुनरूद्धार करने के लिए जनपद के 04 विकास खण्ड भिटौरा, हसवा, हथगाम एवं ऐराया के जिन ग्राम पंचायतों से होकर गुजरने वाले नदी का उपजिलाधिकारी टीम बनाकर चिन्हांकन व  पैमाइस का कार्य कराये । नदी के किनारे पड़ने वाले झाड़ियों आदि की साफ सफाई कराकर नदी की खुदाई व तटबंध का कार्य कराया जाए साथ ही तटबन्धों पर फलदार वृक्ष भी लगवाये । इसके लिए स्टीमेट बनाकर नदी के जीर्णोद्धार/पुनरोद्धार का कार्य कराया जाए । इस कार्य की लगातार अनुश्रवण करते रहे जिससे कि नदी के कार्य मे किसी भी प्रकार की समस्या न हो ।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, वन अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर नवनीत सेहरा, उपजिलाधिकारी खागा, बिन्दकी, जिला पंचायत राज अधिकारी सुश्री निधि बंसल, पीडी डीआरडीए एम0पी0 चौबे, डीसी मनरेगा सहित खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ