अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत
फतेहपुर। सिलमी गढ़वा गांव से खाली ट्रैक्टर लेकर टेसाही बुजुर्ग जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसके साथी बाल बाल बच गए। हादसा शाम को रसौली नहर पटरी पर हुआ। खागा कोतवाली क्षेत्र के कुंभीपुर गांव निवासी गुलसाद (20), अपने भाई अयाज, साथी अनवर अली, राजू निवासी कुंभीपुर के साथ ट्रैक्टर ट्राली से लकड़ी लादने किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव गए थे। ट्रैक्टर टेसाही बुजुर्ग ननबच्चा का था। लकड़ी कटकर तैयार नहीं थी ऐसे में गुलसाद खाली ट्रैक्टर लेकर सिलमी से वापस टेसाही बुजुर्ग आ रहा था। जैसे ही वह रसौली नहर पटरी पर आया तो ट्रैक्टर बेकाबू होकर सड़क किनारे खन्दक में जाकर पलट गया। हादसे में गुलसाद की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य बाल बाल बच गए। हादसे की खबर गुलसाद के घर पहुँची तो कोहराम मच गया। गुलसाद छह भाई है। इसमें गुलसाद, इरसाद, दिलशाद, अयाज, फयाज, मिनाज शामिल है। ट्रैक्टर गुलसाद चला रहा था और उसकी मौत ट्रैक्टर के नीचे दबने से हो गई। वह लकड़ी ढुलाई का काम करता था।