समाधान दिवस के अवसर पर खागा तहसील में एसपी व सीडीओ ने सुनी समस्याएं

 समाधान दिवस के अवसर पर खागा तहसील में एसपी व सीडीओ ने सुनी समस्याएं



36 शिकायत पत्रों में 5 का मौके पर हुआ निस्तारण


फतेहपुर।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील खागा में फरियादियों की शिकायतों को सुना । शनिवार को आयोजित संम्पूर्ण समाधान दिवस खागा में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष 36 प्रार्थना पत्र फरियादियों द्वारा प्राप्त हुए जिनमे से  05 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके उपस्थित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया।  शेष लंबित  जनशिकायतों में मातहतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलास्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण करे,  जरूरत के हिसाब से मौके पर जा कर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि आवास, नाली, आस्थाई कब्जों, भूमि आदि से संबंधित  प्राप्त शिकायतो के निस्तारण के लिये राजस्व कर्मी व पुलिस बल  की  टीम बनाकर  मौके पर  जाकर गुणवत्तापूर्ण शिकायतो का निस्तारण कराकर  अवगत भी कराने के  निर्देश  दिये।  लाम्बित शिकायतों का निस्तारण ससमय  गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि  शासन की मंशा के अनुरूप केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खागा, तहसीलदार खागा शशिभूषण मिश्रा, नायब तहसीलदार, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र