बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने पानी की टंकी का किया उद्घाटन
रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव
बांदा - जनपद में हर घर जल के तहत जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही पानी की टंकी का बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने पहुंच कर हवन पूजन आदि कर किया उद्घाटन जिसमें साथ में मौजूद रहे भाजपा के पदाधिकारी बंधु
आपको बता दें कि पूरा मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड कमासिन के साडॉ सनी गांव का है जहां पर जल जीवन मिशन परियोजना के तहत हर घर जल निकासी योजना के चलते बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने पहुंच कर हवन पूजन आदि कर पानी की टंकी का किया उद्घाटन इस दौरान साथ में मौजूद रहे इस मौके पर ए डी एम नमामि गंगे, प्रदीप मिश्रा मंडल, अध्यक्ष कमासिन ब्लाक प्रमुख रावेद्र गर्ग, कमल द्विवेदी एवं उधौव सिंह परिहार उमानंद सिंह सहित मौजूद रहे भाजपा के पदाधिकारी बंधु जिसके चलते बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल ने पहुंचकर हवन पूजन आदि कर किया टंकी का उद्घाटन
वही हर घर जल जीवन मिशन के चलते बांदा चित्रकूट सांसद के द्वारा टोटी खोलकर निकाला गया जल और बताया कि भारत सरकार के द्वारा यह योजना चलाई जा रही है जो कि बहुत ही बड़ी परियोजना है इससे कोई प्यासा ना रहेगा और सभी घरों में टोटी के माध्यम से लोगों को स्वच्छ जल पीने के लिए मिलेगा जिसके चलते बाँदा चित्रकूट सांसद ने पहुंचकर जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का किया उद्घाटन