हत्या का शिकार हुए नमक व्यापारी के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री तथा बीजेपी विधायक
घटना का जल्द खुलासा कराए जाने का दिया आश्वासन
पुलिस लगातार कर रही जांच पड़ताल जल्दी घटना के खुलासे की आशा
बिंदकी फतेहपुर। नमक व्यापारी की 1 दिन पहले निर्मम हत्या की घटना के बाद दूसरे दिन भी नगर में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही वही दूसरे दिन पूर्व मंत्री तथा जहानाबाद क्षेत्र के भाजपा विधायक ने हत्या का शिकार नमक व्यापारी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें दिलासा देते हुए काकी जल्दी पूरी घटना का पर्दाफाश कराया जाएगा और आरोपी जेल में होंगे वहीं दूसरी ओर पुलिस भी लगातार घटना के खुलासे के लिए प्रयास कर रही है कई लोगों से लगातार पूछताछ जारी है।
बताते चलें कि 1 दिन पहले सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे नगर के रामलीला मैदान के समीप मैसर्स कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी के मालिक नमक व्यापारी संत कुमार अग्रवाल उर्फ संतु उम्र 68 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पदम चंद रख वालों की पीट कर निर्मम हत्या दुकान के अंदर कर दी गई थी वही उनका पुत्र शैलेंद्र अग्रवाल उर्फ सेलू उम्र 40 वर्ष को अज्ञात बदमाशों ने घायल कर दिया था जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था दुर्घटना की जानकारी होने पर मौके पर भारी भीड़ लग गई थी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सीओ योगेंद्र सिंह मलिक एसडीएम की अवधेश कुमार निगम इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार श्रीवास्तव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था वही काफी देर चले उपचार के बाद मृ तक नमक व्यापारी संत कुमार अग्रवाल के पुत्र शैलेंद्र अग्रवाल की हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए थे नेपाली की हत्या की घटना के दूसरे दिन भी नगर में पूरी तरह से जगह-जगह हत्या की घटना की चर्चा होती रही लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते रहे और कयास लगाते रहे वही मंगलवार को पूर्व मंत्री तथा जहानाबाद क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेंद्र सिंह पटेल अपने समर्थकों पार्टी जनों के साथ मृतक के आवास पहुंचे और मैं तक के पुत्र शैलेंद्र अग्रवाल से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना का खुलासा कराया जाएगा उन्होंने परिजनों को दिलासा भी दिया वहीं दूसरी ओर पुलिस लगातार घटना के खुलासे की प्रयास कर रही है इस मामले में इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अज्ञात चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उन्होंने कहा कि मामले में लूट के प्रयास का कोई मामला नहीं था और ना ही कोई बाहरी व्यक्ति का हाथ होने की आशंका है उन्होंने कहा कि कई लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही गहराई से छानबीन की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा और हत्या आरोपी पकड़े जाएंगे।