बस की चपेट में आकर परिचालक की मौत
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी घाट के समीप सोमवार की दोपहर प्राइवेट बस बैक करते समय 55 वर्षीय बस परिचालक की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के अंजना भैरवा गांव निवासी बाबूलाल पाल का पुत्र धनराज प्राइवेट बस परिचालक था और बऊवा सिंह बस मालिक के यहां परिचालक का काम करता था। बताते हैं कि सोमवार की दोपहर लगभग दो बजे औगासी घाट के पास बस बैक करवाते समय अचानक वह बस की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। उधर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरौली मोड़ के समीप ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 56 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सरौली गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की पत्नी धुन्नी देवी अपने पुत्र अरूण सिंह के साथ मोटरसाइकिल से महुआ बिन कर घर वापस आ रही थी। जैसे ही वह सरौली मोड़ के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे धुन्नी देवी टायर के नीचे आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
ट्रैक्टर की टक्कर से गिरा पोल, वृद्ध की मौत
फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अमौली कपिल में ट्रैक्टर की टक्कर लग जाने से बिजली का पोल 85 वर्षीय वृद्ध के ऊपर गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अमौली कपिल गांव निवासी स्व. राम भरोसे तिवारी का पुत्र सुशील कुमार तिवारी सोमवार की दोपहर अपने बड़े पुत्र विद्या सागर के घर जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बिजली के पोल में टक्कर मार दिया जिससे पोल सुशील के ऊपर गिर गया और उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
35 पर शांति भंग की कार्रवाई
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत मंगलवार की सुबह पुलिस ने लगभग तीन दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी पांच, हुसैनगंज दो, बिंदकी कोतवाली प्रभारी एक, औंग एक, धाता चार, ललौली सात, गाजीपुर नौ, थरियांव तीन, चांदपुर एक तथा हथगांव थानाध्यक्ष ने दो लोगों पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है।
बमों के साथ युवक गिरफ्तार
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बमों के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार किशनपुर थानाध्यक्ष आज सुबह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर हंसराज सोनकर पुत्र स्वामीदीन सोनकर निवासी महावतपुर असहट को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चार जिंदा देशी बम बरामद करते हुए उसके विरूद्ध 4/5 एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा है।
तमंचा-कारतूस के साथ युवक को दबोचा
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अढ़ेवा गांव के समीप गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खड़े युवक को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार थाने के उपनिरीक्षक जय प्रकाश सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर किसी अपराध को अंजाम देने के इरादे से खड़े रिंकू उर्फ कृष्ण कुमार पुत्र स्व. नंनदीलाल निवासी अढ़ेवा को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक बारह बोर का तमंचा व एक कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया।
कर्मचारी की पिटाई कर बाइक व नकदी लूटी
खागा/फतेहपुर। कोतवाली क्षेत्र के सिठियानी गांव के समीप बाइक सवार श्यामू पासवान निवासी सिठियानी को रोककर बदमाशों ने पहले उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर की। बाद में जेब में रखे दस हजार रुपए नकदी व बाइक लेकर फुर्र हो गए। रात 12 बजे भुक्तभोगी पैदल अपने घर पहुंचा। तभी गांव के लोगों को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने बताया कि लुटेरे पहले से ही रास्ते पर सड़क किनारे घात लगाए बैठे थे। वह संग्रामपुर गांव में एक मवेशी का इलाज करके लौट रहा था। तभी रास्ते में बदमाशों ने रोककर मारपीट की और नकदी व बाइक लेकर फरार हो गए। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि विरोध करने पर एक लुटेरे ने उसके सिर पर तमंचा की बट से प्रहार कर दिया। भुक्तभोगी को रात में ही सीएचसी खागा में दिखाया गया। कोतवाली में घटना की तहरीर दी गई है। कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शाही ने बताया कि घटना की जानकारी की जा रही है। जल्द ही गुनहगारों को पकड़ा जाएगा।