सुकेती में एक चर्चित रिघान फार्मा क्लीनिंक एंड मेडिकल स्टोर बना विषय का चर्चा
गाजीपुर से सुकेती तब्दील हुआ अवैध नर्सिंग होम व क्लीनिंक पैथोलॉजी के गढ़ मेंं
बिना डिग्री बिना रजिस्ट्रेशन बिना डॉक्टर के कस्बे में संचालित हो रहे दो दर्जन से ज्यादा अवैध नर्सिंग होम व क्लीनिंक तथा पैथोलॉजी
फतेहपुर।सुबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ जहां आम जनता के लिए स्वास्थ्य विभाग कि सैकडो योजना लागू कर रहे हैं तो वही कुछ सफेद कोट खादी व कथित व्यापारी खुद स्वास्थ्य विभाग से जोड़ कर लाखों-करोड़ों का खेल कर रहे हैं जिसके चलते आए दिन कोई ना कोई घटना कस्बे में हो रही है फतेहपुर जिला के गाजीपुर से सुकेती में इसका नजारा खास तौर पर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है
बीते 3 सालों में गाजीपुर व सुकेती कस्बे के अंदर कई दर्जन अवैध नर्सिंग होम संचालित हो गए जिसमें कुछ सत्ता पक्ष के नेता वह कुछ बड़े डॉक्टरों की सहभागिता भी बताई जा रही है कई जगहों पर रात दिन कमाई का खूनी खेल खेला जा रहा है
विश्वस्त सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि वही गाजीपुर से सुकेती कस्बे में नर्सिंग होम संचालन होने को लेकर फतेहपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय एक कर्मचारी की मुख्य भूमिका बताई जा रही है जो कस्बे के नर्सिंग होम, , क्लीनिंक तथा पैथोलॉजी से हर महीने मोटी रकम लेकर इनके अवैध खूनी खेल में हिस्सेदारी का रोल निभाकर कई बड़े स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी हिस्सेदार बना रखा है।