ओवरलोड वाहन ,पशु तस्कर वाहन की पासिंग व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सभी को मिलता है दीवान का संरक्षण

 ओवरलोड वाहन ,पशु तस्कर वाहन की पासिंग व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले सभी को मिलता है दीवान का संरक्षण




अपराध कैसा भी हो जिसका मिलता है दाम उसके सारे गुनाह दीवान करता है माफ


अपराधियों से अपराध करने का दीवान ने बांध रखा है रेट


खागा थाने में तैनात दीवान मानो किसी डकैत से कम नहीं


फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने हाल ही में अपना एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के समस्त पुलिस अधीक्षक व  क्षेत्राधिकारी  तथा थाना अध्यक्ष व चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने का काम करेंगे वहीं उन्होंने कहा कि अपराधियों की जगह जेल की सलाखों के पीछे हैं उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से लंबित विवेचनाओं को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने का काम किया जाएगा वहीं उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग के कर्मचारी अपना पुराना रवैया सुधार लें वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें यदि किसी के द्वारा सूचना मिली कि किसी दीवान या सिपाही द्वारा किसी से अवैध वसूली की गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी उनका यह बड़ा बयान उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद में लागू होता नजर आ रहा है परंतु जनपद के खागा थाने में एक दीवान पुलिस के भेस में मानो डकैत की पोस्टिंग हुई हो वहीं विश्व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  दीवान सुबह से शाम तक सिर्फ सेटिंग के जुगाड़ में रहता है और  दीवान का नेटवर्क भी इतना तेज है कि क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के अपराधियों से सांठगांठ करके उन को संरक्षण देने का काम करता है वही ओवरलोड वाहन व थाना क्षेत्र के अंतर्गत मादक पदार्थ गाड़ी पासिंग ,गोकशी करने वाले लोगों से  दीवान की महीनवारी के रूप में अच्छी खासी रकम लेने का काम  दीवान द्वारा किया जाता है वही खागा थाने में आने वाले फरियादियों से भी जब तक  दीवान को रकम नहीं मिल जाती तब तक वह फरियादियों की समस्या में कोई समाधान नहीं होने देता है बुधवान गांव निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि बीते दिन उसके साथ मारपीट की घटना घटित हुई थी और खागा थाने में वह अपनी फरियाद लेकर गया था जहां उसकी सुनवाई नहीं की गई परंतु खागा थाने में तैनात कोतवाल के ड्राइवर द्वारा उससे पैसे की मांग की गई और उक्त घटना घटित करने वालों के ऊपर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया परंतु पीड़ित के पास पैसा ना होने के कारण उसके मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि दीवान को तो उसकी मांगी हुई रकम नहीं मिली तो फिर उसके मामले को संज्ञान में भी नहीं लेने दिया गया हालांकि पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की फरियाद लगाई है परंतु जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक की छवि को बट्टा लगाने में डटा हुआ है खागा थाने का दीवान अब देखना यह है कि कब तक पुलिस अधीक्षक की नजरों से बचेगा  दीवान वही सूत्रों ने यह भी बताया कि इस दीवान के पास इतनी संपत्ति एकत्र है कि शायद है कि कानपुर के इत्र व्यापारी भी इनके आगे फेल होंगे यदि निष्पक्ष होगी जांच तो निकल कर आएगा भ्रष्टाचार का महाजिन यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक का अपराध मुक्त क्षेत्र बनाने का सपना साकार नहीं हो पा रहा है!

टिप्पणियाँ
Popular posts
धान के बटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को दौड़ाकर उतारा मौत के घाट
चित्र
धड़ल्ले से चल रहा जुएं का खेल जनपद की पुलिस हुई फेल
चित्र
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
चित्र
अराजक तत्वों ने भाजपा महिला सभासद के घर में घुसकर किया मारपीट, एसपी से शिकायत
चित्र
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जिला इकाई फतेहपुर की नगर कमेटी गठन समारोह हुआ संपन्न*
चित्र