प्रकृति को नष्ट न करें, उसके संरक्षण में योगदान दें : संतोष चौधरी

 प्रकृति को नष्ट न करें, उसके संरक्षण में योगदान दें : संतोष चौधरी



प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस 2022


विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति किया गया जागरूक


महराजगंज।विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर घुघली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में शुक्रवार को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एआरपी संतोष चौधरी ने कहा कि प्रकृति को नष्ट न करें, उसके संरक्षण में योगदान दें। बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रदूषण नहीं फैलाएं, लोगों को इस संबंध में समझाएं। जल का महत्व समझें। पानी बचाएं और लोगों को जागरूक करें। वॉटर हार्वेस्टिंग को समझें और उसका प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय वह स्थल होता है, जहां देश के भविष्य का निर्माण होता है। छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास करना भी विद्यालयों का ही उत्तरदायित्व होता है। उन्होंने विद्यालय में नियमित आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि इसी उत्तरदायित्व के तहत प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में समय-समय पर विभिन्न कार्यशालाओं और प्रशिक्षण का आयोजन किया जाता है। दो अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय है। 

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक यशवीर कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा से ही दुनिया की सुरक्षा संभव है। पर्यावरणविद् शिक्षक डॉ. धनन्जय मणि त्रिपाठी ने बच्चों को जल के महत्व के बारे में बताते हुए पानी बचाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने मिट्टी बचाने के बारे में विस्तार से बताया कि मिट्टी को किस-किस प्रकार से बचाया जा सकता है।

शिक्षक अतुल कुमार मिश्र ने प्लास्टिक कचरा प्रबंधन के अंतर्गत ईको ब्रिक्स के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को पौध बनाने और तैयार किए हुए पौधों को विद्यालय में जमा करने के लिए प्रेरित किया। प्रत्येक विद्यार्थी के लिए कम से कम एक पौधा विद्यालय में जमा करना अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पौधा जमाकर विद्यालय में जमा करने वाले विद्यार्थी को पुरस्कार और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। 

विद्यालय के शिक्षक रामजपित यादव ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय बिरैचा में सभी हरित नमस्कार करके अभिनंदन करने की विशेष परंपरा का निर्वहन करते हैं। इससे सभी में पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए एक नया जोश, एक नया संकल्प रहता है। सभी पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति कृत संकल्पित हैं। कार्यक्रम का संचालन डाॅ धनन्जय मणि त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर रागिनी, शीतल, गुलफसा, कृष्णा, आदि उपस्थित रहे। 



*पृथ्वी बचाओ जीवन बचाओ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन*


इस अवसर पर विद्यालय में पृथ्वी की सुरक्षा कैसे करें विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा चार की छात्रा शीतल कुमारी को प्रथम स्थान, कक्षा पांच के छात्र कुन्दन को द्वितीय तथा कक्षा तीन की छात्रा रागिनी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कक्षा एक की छात्रा शिवानी तथा आनंद कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अतिक अहमद का करीबी 50 हजार का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
चित्र
मारपीट से क्षुब्ध सन्त ने न्याय नहीं मिलने पर दी आत्महत्या की धमकी, बीडियो वायरल
चित्र
फरार गोकश को औग पुलिस ने किया गिरफ्तार
चित्र
नरैनी पुलिस द्वारा दो अलग-अलग हत्याओं के वांछित 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त को किया गिरफ्तार
चित्र
इंटरलॉकिंग में पीली ईंट दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का हो रहा प्रयोग
चित्र