बबेरू पुलिस ने लूट की घटना का किया पर्दाफाश, एक अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - आपरेशन क्लीन के तहत बांदा पुलिस को मिली एक और सफलता । 24 घण्टे के भीतर लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण किया गया। लूट की घटना कारित करने वाले 01 अभियुक्त को थाना बबेरु पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार गया । एक अभियुक्त अभी फरार है ।
लूटा गया मोबाइल फोन बरामद । घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस व होण्डा साइन मोटरसाइकिल बरामद।
दिनांक 19/20.04.2022 की रात थाना बबेरु क्षेत्र में हरदौली नहर पुलिया के पास बाइक सवार 02 अज्ञात लुटेरों द्वारा तमंचा दिखाकर लूट की घटना को दिया गया था अंजाम।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री सत्यप्रकाश शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में थाना बबेरु क्षेत्र के हरदौली नहर की पुलिया के पास से दिनांक 19/20.04.2022 की रात हुई लूट की घटना का आज दिनांक 21.04.2022 को सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को लूटे गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि एक अभियुक्त की तलाश अभी भी जारी है । गौरतलब हो कि दिनांक 19/20.04.2022 की रात में हरदौली नहर की पुलिया के पास से 02 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिस संबंध में थाना बबेरु में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । विवेचना के क्रम में 02 अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये जिसमें से एक अभियुक्त को आज दिनांक 21.04.2022 को लूटे गये माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक अभियुक्त की तलाश जारी है । अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।