फतेहपुर जनपद फतेहपुर के गौरव में चार चांद लगाती रेशम मेहरोत्रा
मेकओवर लेडीज सैलून बाई आर,एम आई टी आई रोड फतेहपुर को आज दिनांक 14 अप्रैल को जयपुर के हिलटन फाइव स्टार होटल में इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड की शीर्ष श्रंखला में फ़िल्म अभिनेत्री सिने स्टार मोनी राय व अमन गुप्ता द्वारा एलाइड बेडिंग एवार्ड द्वारा सम्मानित किया गया,भारी तालियों की गड़गड़ाहट के इंटरनेशनल समूह ने जनपद फतेहपुर की बेटी रेशम मेहरोत्रा को सम्मान देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की,सम्बोधन में रेशम मेहरोत्रा ने कहा सिने स्टार महिमा चौधरी,जूही चावला,व ब्राजील की इंटरनेशनल प्रशिक्षण अध्यक्ष मेकोली पालमा सहित अनेक प्रतिभाओं द्वारा प्राप्त सम्मान से जनपद फतेहपुर को गौरववान्तित करते रहना हमारा परम् कर्तव्य है,जिसे पूर्ण मेहनत लगन द्वारा और उचाइयां प्रदान करना हमारा उद्देश्य होगा,उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा बहु रेशम मेहरोत्रा के कठिन परिश्रम मेहनत लगन व लगातार हुनर निखारने की कोशिश सदैव कामयाबी के शिखर को छू रही है,जनपद फतेहपुर का आशीष इन्हें और उचाइयां प्रदान करेगा,रेशम मेहरोत्रा के साथ एवार्ड लेने दीपक मेहरोत्रा आरव मेहरोत्रा ओवंशी मेहरोत्रा रीमा अरोड़ा सना अरोड़ा उपस्थित रहे।