नाला निर्माण में ठेकेदार कर रहा मनमानी, ग्रामीणों में आक्रोश

 नाला निर्माण में ठेकेदार कर रहा मनमानी, ग्रामीणों में आक्रोश



हुसैनगंज (फतेहपुर)। लखनऊ मार्ग के किनारे स्थित कढ़ीवा गांव में  रोड के किनारे जिला पंचायत निधि योजना के अंतर्गत हो रहे नाला निर्माण कार्य में ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है, मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह नाला कितने दिनों तक चल पाएगा! नाला निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल किए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, ग्रामीणों ने ठेकेदार की शिकायत जिलाधिकारी से की है!मालूम हो कि फतेहपुर लखनऊ मार्ग के किनारे स्थित कढ़ीवा गांव में मेन रोड के किनारे जिला पंचायत निधि योजना के अंतर्गत अंतर्गत 154 मीटर नाले का निर्माण कार्य 3 दिनों से चल रहा है, जिसमें ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है, करीब ₹6 लाख की लागत से बन रहे नाले में ठेकेदार घटिया ईंट का इस्तेमाल कर रहा है नाला निर्माण में कड़ा पीला ईंट लगाया जा रहा है,और 4/1 के बजाय 8/1 का मसाले का इस्तेमाल हो रहा है! सरकारी मानक के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है, नाला निर्माण कार्य में कोई देखने सुनने वाला अधिकारी नहीं है ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम करा कर धांधली कर रहा है! दबी जुबान ठेकेदार का कहना है कि हमें कमीशन देना पड़ता है, हम अपने हिसाब से काम करवाएंगे! अगर नाला निर्माण में चल रहे कार्य की जांच कर ली जाए तो सत्यता सामने आ जाएगी, वही ग्रामीणों ने नाले में घटिया सामग्री लगाए जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की है और जांच कराए जाने की मांग की।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र