चार पहिया वाहन में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल

 चार पहिया वाहन में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल 



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा - जनपद में लगातार तेज रफ्तार एवं ओवरलोड के कारण ट्रकों से अन्य वाहनों के भिड़ंत के मामले सामने आते रहते हैं ओवरलोड तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां पर एक बहुत बड़ा हादसा होने से टला आपको बता दें कि शहर कोतवाली अंतर्गत मव ई बुजुर्ग बाईपास के पास तेज रफ्तार ट्रक ने  चार पहिया वाहन  को जोरदार टक्कर मार दी  टक्कर लगने से चार पहिया कैम्पर  में बैठे सवारियों में से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया   घायल जुगुल किशोर पुत्र ‌मदन‌गोपाल  निवासी लामा देहात कोतवाली का रहने वाला बताया गया है , जिसे आनन-फानन ट्रामा सेंटर भेजा है  घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने ट्रक व  कैम्पर जीप  को अपने कब्जे में लिया है आपको बतादे कि मव ई बाइपास चौराहे पर स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से  आये दिन घटनाएं होती है । आखिर कब रुकेगा रफ्तार का कहर तेज रफ्तार के कारण अक्सर चली जाती है लोगों की जान

टिप्पणियाँ