विधानपरिषद चुनाव में बड़े अन्तर से भाजपा ने दी सपा को पटकनी

 विधानपरिषद चुनाव में बड़े अन्तर से भाजपा ने दी सपा को पटकनी



फतेहपुर।फतेहपुर कानपुर विधान परिषद चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान ने सपा उम्मीदवार निवर्तमान विधानपरिषद सदस्य दिलीप यादव कल्लू को भारीभरकम अन्तर से पराजित किया गया, सुबह से ही भाजपा के उत्साही समर्थकों से कलेक्ट्रेट परिसर भरा रहा , प्रथम चक्र की मतगणना से ही भाजपा के जीतने की प्रबल संभावना दिखाई देने लगी थी, गणना के दौरान धीरे धीरे भाजपा ने जीत के क्रम का जो अंतर रखा वह अन्तिम दौर तक विशाल होता गया , दूसरे चरण में ही सपाई कलेक्ट्रेट परिसर से रुख्सत होने लगे, मतगणना पूरी होने पर भाजपा उम्मीदवार ने 4219 मत प्राप्त कर बड़े अंतर से विजयी घोषित किए गए वहीं सपा के उम्मीदवार को सिर्फ 299 मत पर संतोष करना पड़ा , प्रमाण पत्र जारी होने पर नव निर्वाचित विधानपरिषद सदस्य अविनाश सिंह चौहान ने विजय का श्रेय संगठन के साथ ही सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया गया उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि फतेहपुर जनपद ने बड़े भूमिका के निर्वहन में कहीं भी पीछे नहीं रहा , कानपुर,नगर व देहात के साथ ही फतेहपुर से अपार समर्थन व आशिर्वाद मिला, जिसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा , जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा द्वारा सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि पार्टी के एक एक कार्यकर्ता द्वारा चुनाव में जो मेहनत की गई उसी का परिणाम आज विजय श्री के स्वरूप में आपके सामने है , संगठन के दिशानिर्देशों पर चलकर यह भारी अन्तर से जीत हासिल हुई है, हम सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का वन्दन अभिनंदन करते हैं , पार्टी कार्यालय के सभागार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान,पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुखलाल पाल, पुष्पराज पटेल,उदय लोधी, अर्चना त्रिपाठी ,कुलदीप भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह, विवेक श्रीवास्तव, मनोज मिश्रा, अभिजीत भारती, सहित कानपुर नगर, कानपुर देहात के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ