लावारिस बैग को औंग सिपाहियों ने महिला को लौटाया
बिंदकी फतेहपुर।जब समाज में पुलिस का शब्द आता है तो लोगों में खौफ हो या भय दिखने लगता है लेकिन आज औंग थाने के कांस्टेबल सौरभ कटियार कांस्टेबल बॉबी सिंह महिला कांस्टेबल प्रीति यादव ने जो मिसाल पेश की है वह फतेहपुर में ही नहीं यूपी पुलिस के सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। तीनों कांस्टेबल की ड्यूटी आम चौराहे में सुरक्षा व्यवस्था लगी थी तभी कांस्टेबल सौरभ कटियार की निगाह कस्बे में पड़े लावारिस बैग पर पड़ी तो उसे उठाकर तलाशी लिया जिसमें नगद 15 सौ रुपए एवं कुछ जेवरात थे। तीनों कांस्टेबलों ने काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बैग थाना क्षेत्र के ही खदरा गांव निवासी ज्योति देवी पत्नी राजेश कुमार का है तो तो तीनों कांस्टेबल उक्त महिला को कस्बे में घूमकर जब महिला को खोया पर्स सौंपकर सामान व नकदी देखने को कहा तो खुशी के मारे महिला आंखों में आंसू भर लंबी उम्र की दुआ देकर खुशी से अपने घर पहुंच चली गई। तीनों कांस्टेबल सिपाहियों की काम की चर्चा आसपास के क्षेत्र में होती रही।