सभी माकन मालिक किरायेदारों की सूचना नजदीकी थाना या चौकी में अवश्य दें - पुलिस अधीक्षक बांदा

 सभी माकन मालिक किरायेदारों की सूचना नजदीकी थाना या चौकी में अवश्य दें - पुलिस अधीक्षक बांदा



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव


बांदा - स्थान बदलकर अपराध करने वाले अपराधियों की अब नहीं खैर।अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण करने तथा अन्य गतिविधियों में शामिल अराजक तत्वों पर नियंत्रण करने हेतु चलाया विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक बांदा के अध्यक्षता में सिविल लाइन चौकी में गूगल मीट वार्ता का किया गया आयोजन।सभी किरायेदारों के सत्यापन किए जाने के दिए निर्देश पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन द्वारा किरायेदारों का सत्यापन किए जाने के दृष्टिगत गूगल मीट के माध्यम से हुई बैठक में सभी थाना प्रभारी/ थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियों को सत्यापन का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया की सत्यापन का उद्देश्य स्थान बदलकर अपराध करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसना है, इसलिए सभी मकान मालिकों को यह बता दिया जाए कि उनके यहां रहने वाले किरायेदारों की सूचना नजदीकी थाना या चौकी में अवश्य दें। साथ ही थाना प्रभारी/ थानाध्यक्षों को सिपाहियों द्वारा प्रत्येक घर में पहुंचकर सभी किरायेदारों का सत्यापन कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए। गूगल मीट वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारी द्वारा गूगल लिंक के माध्यम से मीटिंग में प्रतिभाग किया गया।

टिप्पणियाँ