पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारियों सहित पत्रकार बंधुओं ने चित्रकूट की पावन धरती से भरी हुंकार
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - आज पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय महा अधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारियों सहित विभिन्न प्रांतो से आकर पत्रकार बंधुओ ने मे भाग लिया। पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करने के लिए सभी पत्रकार बंधुओं को एकजुट होकर पत्रकार बंधुओं के हित की लड़ाई लड़ने की बात कही, इस मौके पर पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अवस्थी जी ने पत्रकारों को हर संभव मदद देने एवं पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही, वहीं उन्होंने कहा कि एकता में शक्ति होती है। हम लोग संगठित रहें तो दुनिया की कोई भी ताकत सच्चाई दिखाने से नहीं रोक सकती। वही राष्ट्रीय महासचिव सूरज मरावी ने अपने संबोधन में पत्रकारों को एक होकर पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने या फर्जी मुकदमों में फंसाए जाने वाले पत्रकारों के साथ खड़े होने की बात कही। राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री गौतम शर्मा जी के द्वारा बताया गया कि हमारा चित्रकूट की पावन धरती पर पहला राष्ट्रीय महाधिवेशन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसके तहत हम लोग सभी पत्रकार बंधुओं को जो कि रियल में पत्रकार हैं। और जमीनी स्तर पर काम करते हैं। उनके हक की लड़ाई लड़ने के लिए सदैव हमारा संगठन तैयार है और ज्यादा से ज्यादा पत्रकार बंधु पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन से जुड़कर पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने का काम करें, और पत्रकार एकता संगठन में शामिल होकर खुद को भी मजबूत करें, एवं पत्रकारिता जगत को भी मजबूत करने का काम करें, क्योंकि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। इसको निष्पक्ष और सही खबरें दिखाने वालों को दबाने का कार्य किया जाता है। लेकिन जब हम संगठन में मिलकर रहेंगे तो हमें सच्चाई दिखाने से कोई भी ताकत नहीं रोक सकता क्योकि एकता मे शक्ति होती है ।तब हम बड़ी से बड़ी मुसीबत का सामना कर सकते हैं। इस मौके पर चित्रकूट जनपद के मुख्य अतिथि, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर परिषद पालिका अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित अवस्थी जी राष्ट्रीय महासचिव सूरज मरावी जी राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री गौतम शर्मा जी वही बांदा से जिलाध्यक्ष श्रीकांत श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा, धीरज शर्मा, संदीप दीक्षित, प्रशांत त्रिपाठी, नवल किशोर, दिनेश सिंह, सहित दर्जनों पत्रकार बंधुओं ने पत्रकार एकता महासंघ फाउंडेशन के अधिवेशन में शामिल हुए