श्वेता सिंह गौर की बेटियों ने पिता की गिरफ्तारी की मांग
श्वेता सिंह गौर भा.ज.पा. की नेता व जिला पंचायत सदस्य थी, कल फांसी लगाकर की थी आत्महत्या,
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - श्वेता सिंह गौर की बेटियों ने अपने पिता की गिरफ्तारी की मांग की है। बच्चियों के द्वारा बताया गया कि हमारे पापा व बाबा के द्वारा हमारी मम्मी को प्रताड़ित किया जाता था। और उन्होंने शीघ्र अपनी मां स्वेता सिंह गौर को न्याय दिलाने की मांग की है। मायके पक्ष के लोगों ने लगाया ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है मायके पक्ष का कहना है कि पुलिस एफ आई आर होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। चार लोगों के नाम नामजद f.i.r. होने के बाद भी पुलिस ने अब तक गिरफ्तारी नहीं की है।
बेटी गौरी ने मांगा मां श्वेता के लिए इंसाफ, भाजपा नेत्री स्वेता सिंह जो कि जिलापंचायत सदस्य थी।उनका शव कल संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला था, बेटी गोरी ने देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से कि हत्यारों को सजा दिलाने की मांग, 10 वर्षीय मासूम गौरी ने कहा मेरी मां की मौत के जिम्मेदार मेरे पिता दीपक सिंह बाबा पूर्व आईपीएस राज बहादुर सिंह दादी और पारिवारिक गण है, पुलिस ने पति दीपक सिंह ससुर पूर्व आईपीएस राज बहादुर सिंह सहित चार पर की एफ आई आर दर्ज, आरोपियों की गिरफ्तारी की मायके पक्ष कर रहा मांग, मायके पक्ष ने कहा जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी में तब तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार, मामला जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेत्री स्वेता सिंह गौर की मौत सजुड़ा हुआ है।
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी पहुंचे पीड़ित परिवार के पास, भाजपा नेत्री जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर के मायके वालों से सदर विधायक ने की बात, प्रकाश द्विवेदी से बात करने के बाद अंत्येष्टि के लिए तैयार हुए परिजन, सदर विधायक ने पीड़ित पक्ष को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा, पीड़ित पक्ष की बस एक ही मांग आरोपियों को मिले सजा, मामला जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह गौर की मौत से जुड़ा हुआ