नवेली बुंदेली कार्यक्रम से बदलेगी लोगों की मानसिकता

 नवेली बुंदेली कार्यक्रम से बदलेगी लोगों की मानसिकता 



बच्चियों को श्राप नहीं वरदान समझकर उत्सव मनाए - जिलाधिकारी अनुराग पटेल


बांदा संवाददाता।नवेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम महिला जिला महिला चिकित्सालय बांदा में आज विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू सहित जिला चिकित्सालय स्टाफ केक काटकर चार नन्ही, मुन्ही बच्चियों का जन्मोेत्सव मनाया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जन्म प्रमाण पत्र वितरित किये गये तथा भारत सरकार एवं उ.प्र. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की लाभार्थी परक योेजनाओं से संतृप्त भी कराया।  जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा संचालित किया गया कार्यक्रम नवेली बुंदेली कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मी बच्चियों का केक काटकर जन्मदिन मनाया जाता है चाहे वह जनपद के किसी भी अस्पताल में बच्ची जन्म ले यह जिलाधिकारी अनुराग पटेल की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए सबसे बड़ा तोहफा है जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा संचालित यह कार्यक्रम नवेली बुंदेली लोगों की मानसिकता बदलने का काम करेगी इस कार्यक्रम में अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरूष डाॅ.एस. एन.मिश्रा, डाॅ. चारू गौतम, तहसीलदार सदर पुष्पक सहित सम्बन्धित मेडिकल विभाग उपस्थित रहा

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र