रुपए से भरा बैग जीत होटल के कर्मचारी ने लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल

 रुपए से भरा बैग जीत होटल के कर्मचारी ने लौटा कर पेश की ईमानदारी की मिसाल



चौडगरा(फतेहपुर)। जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे nh2 स्थित जीत होटल एंण्ड रेस्टोरेंट में कानपुर से प्रयागराज जाते समय होटल में ठहरे कोरांव निवासी संजय सिंह का रुपए से भरा बैग छूट जाने के कारण काफी परेशान हो गए रुपए से भरा  बैग देखकर रत्नेश कुमार होटल कर्मचारी ने होटल के प्रोपराइटर जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू पूर्व ब्लाक प्रमुख मलवा को दी। उन्होंने तुरंत फोन पर संपर्क करके संजय सिंह को इसकी जानकारी दी  संजय सिंह तक जब जानकारी पहुंची कि पैसा एवं बैग में जो भी कागजात थे सुरक्षित है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा वह वापस आकर पुनः  पैसे एवं सारे कागजात चेक किए पूरा पैसा होने पर होटल कर्मचारी की इमानदारी पर इनाम देकर रत्नेश की इमानदारी की प्रशंसा करते हुए खुशी व्यक्त की।

प्रो. जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू पूर्व ब्लाक प्रमुख मलवा ने बताया कि 2 वर्षों से  होटल में  रत्नेश कार्यरत है।  ईमानदारी अच्छे व्यवहार के के लिए जीत होटल जाना जाता है। ग्राहक ही देवता है ,ग्राहक ही सर्वोपरि के आधार पर हम 25 वर्षों से सेवा दे रहे हैं।

टिप्पणियाँ