भारतीय किसान यूनियन (अ रo) बांदा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी बांदा को संबोधित ज्ञापन सौंपा
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - आज दिनांक 21/4/2022 को भारतीय किसान यूनियन (अ रo) चित्रकूटधाम मण्डलबांदा के मण्डल प्रवक्ता बलराम तिवारी के नेतृत्व मे जिलाधिकारी बांदा को संबोधित ज्ञापन देकर बताया कि शशि भूषण सिंह के एक ही जनपद में 10 वर्षों से अधिक समय तक तैनाती व करोडो के भ्रष्टाचार संबंधित । लोक निर्माण विभाग बण्ट (प्रथम) बौदा में तैनात सहायक अभियन्ता शशिभूषण सिंह वर्ष 2008-09 से कार्यरत है। जबकि शासनादेश के मुताबिक 5 वर्ष से अधिक एक जनपद में ही नहीं रह सकते | लेकिन उक्त सहायक अभियन्ता राजनैतिक प्रभाव के चलते लगभग 13 वर्षों से एक ही जनपद में है। जनपद बाँदा की सीमा से लगे जनपद फतेहपुर का निवासी है, तथा जनपद बाँदा ज्यादातर रिश्तेदारियों हैं। अपने रिश्तेदारों की फार्मों के साथ पार्टनरसिप में अधिकतर टेण्डर
करवाकर टेकेदारी कर करोड़ों का खेल करता है तथा फर्जी पेमेन्ट भी अपने रिश्तेदारों की फार्मों पर कर सरकारी धन का बन्टरबोट करता है। बसपा व सपा की सरकारों में अकूत सम्पत्ति अर्जित की है जो जनपद बाँदा, फतेहपुर, कानपूर व लखनऊ आदि में चष्टाचार से सम्पति बनायी गयी है। कई बार विरोध करने पर स्थानान्तरण भी किया गया लेकिन धनबल व राजनैतिक प्रभाव से।
स्थानान्तरण रद्द करवा कर जनपद बाँदा में ही कार्यरत है। सरकार चाहे जिसकी भी हो शशिभूषण सिंह सहायक अभियन्ता का रुतवा बरकरार है, तथा सरकार की साफ स्वच्छ छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा | जिसकी जांच कराया जाना नितान्त आवश्यक | जॉच के दौरान जनपद बाँदा से बाहर स्दानान्तरित कर निष्पक्ष जांच हो सकती है।
अस्तु अनुरोध है कि उक्त सहायक अभियन्ता का स्थानान्तरणकरते हुए कमेटी गठित कर किये गये करोड़ों रुपये के फर्जी भुगतान की एवं अवैध सम्पत्ति की जॉच कराये जाने का कष्ट करें | जिससे सरकारी धन के हुए दुरुपयोग व अवैध कमाई से बनी सम्पत्ति का खुलासा हो सके |