कौशल विकास मिशन के अंतर्गत एल0ई0डी0 मोबाइल वैन और नुक्कड़ नाटक टीम को किया रवाना

 कौशल विकास मिशन के अंतर्गत एल0ई0डी0 मोबाइल वैन और नुक्कड़ नाटक टीम को किया रवाना



बांदा संवाददाता।उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अंतर्गत जनपद बाँदा में  13 मई को मिशन की उपलब्धियों एवं योजनाओं के सम्बन्ध में जागरूकता का विस्तार करने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य एवं संयुक्त निदेशक (प्रशि०/ शिशुक्षु०) एम0के0 कुलश्रेष्ठ द्वारा विकास भवन परिसर, बाँदा में एल0ई0डी0 मोबाइल वैन और नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा एलई0डी0 मोबाइल वैन व नुक्कड़ नाटक टीम को प्रचार-प्रसार के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस एल0ई0डी0 मोबाइल वैन नुक्कड़ नाटक टीम द्वारा 02 दिवस में 08 स्थानों यथा नरैनी ब्लॉक, अतर्रा ब्लॉक, विसण्डा ब्लॉक, कमासिन ब्लॉक, बबेरू ब्लॉक, तिन्दवारी एवं जसपुरा ब्लॉक आदि स्थानों पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास की योजनाओं के सम्बन्ध में जनमानस में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया ऐसे जागरूकता कार्यक्रम होते रहने से लोगों में कौशल विकास के प्रति जागरूकता आयेगी। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम मिशन के लिए मील का पत्थर शाबित होगें।

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक/नोडल

प्रधानाचार्य,आई0टी0आई0, बाँदा  आर0के0 मौर्य एवं एम0आई0एस0, प्रबन्धक राम बदन पटेल एवं मोहम्मद शरीफ व अन्य जनपदीय अधिकारी एवं स्टाफ आदि लोग मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ