विद्युत बिलों में संशोधन के लिए 1 से 15 जून तक लगाए जाएंगे कैंप
फतेहपुर।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0),फतेहपुर ने बताया कि जन शिकायत सुनवाई के समय विद्युत विभाग की ज्यादातर शिकायतें त्रुटिपूर्ण बिल के समायोजन की प्राप्त होती है। शिकायतों के दृष्टिगत निम्न स्थानों पर दिनांक 01.06.2022 से 15.06.2022 तक विद्युत विभाग के बिलों में संशोधन हेतु निम्न स्थानों पर कैम्प लगाये जायेगे। विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम सदर फतेहपुर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 09:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक, विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय बिंदकी फतेहपुर द्वारा तहसील बिन्दकी परिसर में प्रातः 09:00 बजे 02:00 बजे तक तथा विद्युत वितरण खण्ड तृतीय खागा फतेहपुर द्वारा तहसील खागा परिसर में प्रातः 09:00 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक कैम्प के माध्यम से त्रुटिपूर्ण बिलो का निस्तारण करेगें।