12.वी वाहिनी पी.ए.सी. में आर. टी. सी. द्वारा खेला गया आई पी एल की तर्ज पर प्रीमियर लीक मैच
फतेहपुर। 12.वी वाहिनी पी.ए.सी.मे वाहिनी मुख्यालय में सेनानायक मनोज कुमार सोनकर की अध्यक्षता में IPL की तर्ज़ पर आर टी सी प्रीमियर लीक आयोजित की गई जिसमें वाहिनी की RTC की प्रत्येक टोली से एक टीम कुल 12 टीमों ने भाग लिया जिसका आज फाइनल मैच टोली नं0-10 और टोली नं0-11 के बीच 20-20 मैच खेला गया जिसमें टोली नं0-11 ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग को चुना। टोली नं0-10 ने पहले खेलते हुए कुल 160 रन बनाये टोली नं0-11 ने 160 रन का पीछा करते हुये 6 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि द्वारा विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान की गयी । मैच पर मुख्य अतिथि के रूप में शिविरपाल संतोष कुमार राघव, सूबेदार सैन्य सहायक सुनील कुमार सिंह,सहायक शिविरपाल शितेन्द्र कुमार दूबे व समस्त अधिकारी/कर्मचारी एवं रिक्रूट आरक्षी मैच पर उपस्थित रहे।