आगामी 14 मई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमों का किया जाएगा निस्तारण
फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्रधिकरण सचिव पूर्ण कालिक श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।
लोक अदालत दिवस के अलावा अब किसी भी कार्य दिवस में वादी कराये अपने वादों का निस्तारण मौके पर होंगे लम्बित वादों का तत्काल निस्तारण 06 मई 2022 प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र सिंह-चतुर्थ ने कहा कि वासियों को अब मुकदमें के पीछे ज्यादा चक्कर नहीं लगाना होगा। उन्होने राष्ट्रीय लोक अदालत के अलावा अब जो लम्बित मुकदमें अदालत में चले आ रहे है, उन मुकदमों के वादी किसी भी कार्य दिवस में आकर वादों का निस्तारण करा सकते है।आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 मई को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में जनपद न्यायालय कलेक्ट्रेट एवं जनपद की समस्त तहसीलों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, इसके अतिरिक्त पारवारिक न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट में स्थित मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, फतेहपुर में भी लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
14 मई को आयोजित होने वाली लोक अदालत में बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण, ऐसे प्रकरण जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना हेतु आपसी सुलह समझौते से निपटाना चाहे, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउन्स के मामले, जनोपयोगी सेवाओ तथा वाणिज्य कर से सम्बन्धित प्रकरण, राजस्व/चकबन्दी/श्रम वाद, मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित चालानी वाद, शमनीय प्रकृति के क्रिमिनल वाद का निस्तारण किया जाना प्रस्तावित है।