18 वर्ष पूरे होने पर ही करेंगे शादी परिजनों से लिया शपथ पत्र

 बाल विवाह की सूचना पर इटौलीपुर पर पहुंची पुलिस टीम


18 वर्ष पूरे होने पर ही करेंगे शादी परिजनों से लिया शपथ पत्र



फतेहपुर।चाइल्डलाइन 1098 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर के ग्राम इटौलीपुर में नाबालिक बच्ची का बाल विवाह हो रहा है जिसमें चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक अजय सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि चाइल्डलाइन 1098 ,बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी /जिला बाल संरक्षण इकाई एवं प्रभारी निरीक्षक ए एच टी यू फतेहपुर एवं महिला शक्ति केंद्र टीम के साथ थाना किशनपुर से पुलिस बल लेते हुए गांव पहुंच कर बाल विवाह की जानकारी नाबालिक बच्ची के परिजनों से ली गई जिसमें परिजनों द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 12 मई 2022 को इटावा जनपद से बारात आनी थी जिस पर नाबालिक बच्ची के उम्र के दस्तावेज मांगे गए जिसमें विद्यालय के अंकपत्र के अनुसार बच्ची की उम्र लगभग 16 वर्ष थी जिसमें टीम द्वारा परिजनों को समझा कर और उपस्थित ग्राम वासियों तथा ग्राम प्रधान के माध्यम से नाबालिक बच्ची के पिता द्वारा लिखित शपथ पत्र लिया गया की वह बच्ची की शादी 18 वर्ष के बाद ही करेंगे। इस मौके पर टीम में उपनिरीक्षक अंसार अहमद विधि सह  परवीक्षा अधिकारी धीरेंद्र अवस्थी महिला शक्ति केंद्र जिला सामान्यत सरिता भारती आरक्षी शिवपाल सिंह थाना किशनपुर उप निरीक्षक मोहम्मद ताज हसन एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो सलीम व ग्राम वासी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ