खेलते समय पाँच वर्षीय बच्चे को सर्प ने काटा हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव
बांदा - जनपद के मर्का थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुवा गांव में एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे को खेलते समय जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे मासूम बच्चे की हालत बिगड़ने लगी जैसे ही परिजनों को बच्चे ने जानकारी दिया। तो तुरंत बच्चे को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया
मामला मर्का थाना क्षेत्र के भभुवा गांव का है। जहां का रहने वाला रामराज यादव का 5 वर्षीय पुत्र राजन यादव यह अपने घर के पास ही खेल रहा था। तभी वहीं पर जहरीले सर्प ने हाथ में काट लिया। जिससे राजन यादव की हालत गंभीर होने लगी, जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तुरंत बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया, वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं परिजनों ने डाक्टरों पर आरोप लगाते हुए बताया, कि जब हम बच्चे को अस्पताल लेकर आए थे,तब मौके पर डॉक्टर मौजूद नहीं था, आधा घंटा तक इधर-उधर हम डॉक्टर का पता लगाते रहे,जब आधा घंटा के बाद डॉक्टर आया तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, अगर डॉक्टर समय से अस्पताल पर मौजूद होता और बच्चे को इलाज मिल जाता तो हो सकता है