अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने राजकीय अनुसूचित जाति महिला छात्रावास, सदर का किया निरीक्षण

 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने राजकीय अनुसूचित जाति महिला छात्रावास, सदर का किया निरीक्षण




फतेहपुर।डा0रामबाबू हरित, अध्यक्ष अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग, लखनऊ का पदार्पण जनपद फतेहपुर में हुआ। सर्वप्रथम अध्यक्ष का स्वागत सुश्री शालिनी जिला समाज कल्याण अधिकारी, फतेहपुर, एन0पी0मौर्य उपजिलाधिकारी, सदर, दिनेशचन्द्र मिश्र, क्षेत्राधिकारी, सदर फतेहपुर तथा संदीप श्रीवास्तव सहायक प्रबन्धक, उ0प्र0अनु0जा0वि0एवं वि0नि0लि0, फतेहपुर द्वारा किया गया। तदोपरान्त  अध्यक्ष  द्वारा जनपद में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति महिला छात्रावास, सदर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्रीमती शीला, छात्रावास अधीक्षिका उपस्थित रही, छात्रावास सम्बन्धी अभिलेखो को देखने के उपरान्त छात्रावास में आवासित बालिकाओ यथा-उर्वशी यादव ,निकिता ,ममता ,नेहा पटेल आरती ,शिखा ,संध्या ,शिप्रा आदि  छात्राओ से बात की और कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही कहा कि 05 महापुरुषों की जीवनी पढ़कर भविष्य में सीख ले । उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि सप्ताह में छात्रावास की छात्राओं से बात कर उनके उज्ज्वल भविष्य के बारे में जागरुक/प्रोत्साहित करें । छात्राओ ने अध्यक्ष  से होने वाली समस्यओं के बारे में बताया, जिस पर अध्यक्ष ने समस्याओं को सुनकर जल्द ही निराकरण कराने का आश्वासन दिया । निरीक्षणोपरान्त सर्किट हाउस, फतेहपुर में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, ़क्षेत्राधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के साथ अनुसूचित जाति के लिये चल रही योजनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की तथा लम्बित प्रकरणों के शीघ्रता से निस्तारण के आदेश निर्गत कियें। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं के साथ प्रेसवार्ता भी की ।

टिप्पणियाँ