तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत

 तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत



पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


बिंदकी फतेहपुर।तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिसके चलते हड़कंप मचा रहा हालांकि  जीवित रहने की आशा पर पुलिस आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची यहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वही जब मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे।

जानकारी के अनुसार देर रात को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी खजुहा मार्ग में राजकीय पॉलिटेक्निक के पास बाइक सवार चांद बाबू अब्बासी उम्र 25 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बाबू अब्बासी निवासी रहमत गंज कस्बा खानपुर थाना औरैया जनपद औरैया की दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तब तक अज्ञात वाहन मौके से निकल जा चुका था पुलिस ने आनन-फानन में निजी वाहन से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया उधर युवक की मौत की जानकारी परिजनों को मिली तो हड़कंप मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों के अनुसार युवक 2 दिन पहले घर से निकला था मौत की जानकारी मिलने पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

टिप्पणियाँ