लू के प्रकोप से बचने के लिए यूथ आईकॉन ने पुलिसकर्मियों को वितरित की दवाएं
फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में आरोग्य भारती के जिला सचिव व यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को जो इस चिलचिलाती गर्मी में जनपद में अनवरत सेवाएं दे रहे हैं उन्हें लू के प्रकोप से बचाव हेतु होमियोपैथिक औषधि वितरित की गई। इस क्रम में आज शहर की सभी चौकियों जिनमें बाकरगंज चौकी,सदर हॉस्पिटल चौकी,आबूनगर चौकी,जेल रोड चौकी,राधानगर चौकी व हरिहरगंज चौकी में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों के सेवाकार्यो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें दवाएं प्रदान की व कहा कि इस चिलचिलाती धूप में सर में कोई कपड़ा या बिना टोपी के न निकले एवं जब भी बाहर निकले तो पानी खूब पीकर ही निकले तथा अपने भोजन में फल व हरी सब्जियों को स्थान अवश्य दें।इस अवसर पर चौकी प्रभारी सत्यपाल सिंह,संदीप कुमार तिवारी, विकास सिंह,सुमित नारायण, सुनील कुमार सिंह,वीरेश कुमार एवं आरोग्य भारती के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार श्रीवास्तव व प्रमुख सहयोगी सर्व फार ह्यूमैनिटी के गुरमीत सिंह उपस्थित रहे।