अखिलेश यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने दाखिल किया नामांकन पत्र

 अखिलेश यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने दाखिल किया नामांकन पत्र



न्यूज़।समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। विधान भवन में आज राज्यसभा सदस्य पद के लिए नामांकन करते राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे।उत्तर प्रदेश की 11 सीट पर दस जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी जयंत चौधरी ने आज विधान भवन में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इनसे पहले समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जावेद अली तथा समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलयी प्रत्याशी कपिल सिब्बल पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। विधायकों के संख्या बल के हिसाब से समाजवादी पार्टी तीनों सीट पर जीत दर्ज कर सकती है। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू हो गई है। भाजपा ने भी रविवार को अपने छह प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। अभी उसके दो प्रत्याशियों का नाम फाइनल होना बाकी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र