सुरक्षा कार्यो के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए शिविर का किया जाएगा आयोजन

 सुरक्षा कार्यो के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए शिविर का किया जाएगा आयोजन 



फतेहपुर।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने बताया कि कमांडेंट क्षेत्रीय प्रशिक्षण अकादमी लखनऊ के पत्र दिनांक 18.05.2022 के अनुसार भारतीय दक्षता सुरक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा एस0आई0एस0 (इंडिया) लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यो के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए शिविर आयोजित किये जाते हैं।

जिसके तहत दिनांक:-06.06.2022,विकास खण्ड असोथर, बहुआ।

दिनांक:-07.06.2022,विकास खण्ड देवमयी, मलवां।

दिनांक:-08.06.2022,विकास खण्ड भिटौरा, खजुआ।

दिनांक:-09.06.2022,विकास खण्ड हसवा, हथगाम।

दिनांक:-10.06.2022,विकास खण्ड धाता, विजयीपुर दिनांक:-11.06.2022,विकास खण्ड अमौली, ऐराया।

दिनांक:-13.06.2022,विकास खण्ड तेलियानी।

कैम्प के माध्यम से स्थायी रोजगार दिये जाएंगे, ये कार्यक्रम कोविड-19 के दृष्टिगत मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेसिंग के साथ जागरूकता एवं पंजीयन शिविर हेतु अनुमति प्रदान की जायेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र