यमुना नदी नहाने गए तीन युवक डूबे, यमुना नदी पार करने की लगी थी शर्त

 यमुना नदी नहाने गए तीन युवक डूबे, यमुना नदी पार करने की लगी थी शर्त



रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा -  उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के चिल्ला थाना क्षेत्र के शादीमदनपुर गांव के मजरा गौसीपुर के 9 हमजोली के युवक गांव के बाहर बह रही यमुना नदी में नहाने के लिए गए हुए थे वही पर उन सभी ने यमुना नदी पूरी पार करने की शर्त लगाई।जिसमे से 3 युवकों ने पूरी नदी पार करने के उद्देश्य से नदी की बीच मजधार में चले गए जहाँ पर वे लोग डूबने लगे।उसको डूबता हुआ देखकर साथ गए युवकों ने स्थनीय मलाहरों को जानकारी दी।काफी देर तक मलाहरों ने खोजा लेकिन जब वे तीनों नही मिले तो उन लोगो ने ग्राम प्रधान सहित चिल्ला पुलिस को सूचना दिया।जानकारी पाकर मौके पर पहुँचे चिल्ला थाना प्रभारी आनन्द कुमार ने तुंरत ही प्रयागराज से गोताखोरों को बुलवाया हैं।चिल्ला थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के गौसीपुर के 9 युवक नदी नहाने के लिए गए हुए थे जिसमें से तीन युवक डूब गए हैं जिनके नाम हसन पुत्र गफ्फार अली उम्र 18 वर्ष  साहिल पुत्र मो0हनीफ उर्फ सद्दा उम्र 19 वर्ष तथा तनवीर पुत्र मंसूर उर्फ कल्लू उम्र 18 वर्ष है। जिसमें दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं तीसरे की तलाश जारी है मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ भी मौजूद है तीसरे युवक की तलाश जारी है इस घटना से पूरे गाँव मे हा हा कार मचा है।वही मौके पर पैलानी के तहसीलदार तिमराज सिंह तथा नायब तहसीलदार कमलेश कुमार एवं सीओ सदर आनन्द कुमार पाण्डे भी मौके पर पहुँच गए हैं। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के द्वारा बताया गया कि 2 युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं तीसरे की तलाश जारी है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र