अंतर्जनपदीय टप्पे बाज गिरोह के दो सदस्य एक सोने के हार व चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार
एक महिला सहित गिरोह का सरगना फरार पुलिस कर रही तलाश
जहानाबाद (फतेहपुर)। अंतर्जनपदीय टप्पे बाज गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने चोरी किए गए हार तथा एक टाटा स्पेशियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया जबकि एक महिला तथा गैंग का सरगना फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। 4 दिन पहले ही टप्पे बाजी की घटना की गई थी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना का जल्द खुलासा कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगर के खजुहा रोड नहर पुल के पास अंतर्जनपदीय टप्पे बाज गिरोह के दो सदस्यों को चोरी किए गए सोने के हार जिसकी कीमत लगभग सवा लाख रुपए बताई जाती है तथा एक टाटा स्पेशियो गाड़ी के साथ टप्पे बाज गैंग के 2 सदस्यों उस्मान अली उम्र 55 वर्ष पुत्र शौकत अली निवासी सराय दौलत थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज तथा शकील अहमद उम्र 38 वर्ष पुत्र जुम्मन निवासी सन गांव थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर को पकड़ लिया जिनके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने वाले भेज दिया गया आरोपियों के पास से तीन अदद आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं जबकि दो टप्पे बाज मोनी पत्नी शकील निवासी सनिगवां कोतवाली फतेहपुर तथा गैंग का सरगना मास्टरमाइंड इस्लाम पुत्र दीन मोहम्मद निवासी जाटव थाना रसूलपुर जनपद फिरोजाबाद फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है बताते चलें कि जगदीश यादव निवासी पपरेंदा थाना चिल्ला जनपद बांदा 3 मई 2022 को अपनी बहू प्रभादेवी पत्नी संदीप के साथ कोतवाली क्षेत्र के गोकुलपुर एक शादी कार्यक्रम में आए थे शादी कार्यक्रम के बाद 5 मई 2022 को जगदीश अपनी बहू प्रभादेवी के साथ अपने गांव जाने के लिए बिंदकी कस्बे के ललौली चौराहे में साधन के इंतजार में खड़े थे तभी कानपुर की ओर से आई एक टाटा स्पेशियो गाड़ी ने जगदीश से बांदा चलने के लिए कहा सवारी के रूप में जगदीश अपनी बहू के साथ टाटा स्पेशियो गाड़ी में बैठ गया प्रभा देवी के पर्स में सोने का हार था जिसकी कीमत लगभग सवा लाख रुपए था रास्ते में उसका हार बैग से निकाल लिया गया इस मामले में जगदीश ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी जब तक पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी इसी के चलते पुलिस ने मंगलवार की सुबह दो टप्पे बाज सोने के हार तथा स्पेसीओ टाटा गाड़ी गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया इस मौके पर कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडे उप निरीक्षक विवेक यादव उपनिरीक्षक रणधीर कुमार उप निरीक्षक विपिन सिंह यादव मुख्य रांची चंद्रशेखर सिपाही मनीष महिला सिपाही कंचन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।