झाड़ियों में गुम हुई नाली, कुआं अपने बदहाली पर बहा रहा आंशू

 झाड़ियों में गुम हुई नाली, कुआं अपने बदहाली पर बहा रहा आंशू



बिन्दकी फतेहपुर।लाखों रूपए सफाई में खर्च होने के बावजूद घास फूस में गुम है नाली ,कुआं भी अपनी बदहाली पर बहा रहा है आंशू सरकार की योजनाओं में शामिल कुओं की मरम्मत कर अस्तित्व बचाने के लिए खजुहा में लाखों रूपए खर्च किए गए इसके बावजूद अधिकारियों की फाइलों में सब ठीक है हम बात कर रहे हैं खजुहा के मिश्रन गली की जहा नाली तो है पर झाड़ियों में गुम है कुआं भी झाड़ियों, पेड़, पौधों के बीच अपनी दुर्दशा बया कर रहा है आप को बताते चलें कि जनपद फतेहपुर में खजुहा कस्बा में वषों से पानी की समस्या रही है और आज़ भी लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं कस्बाई लोग स्थानिय अधिकारियों से लेकर जनपद फतेहपुर तक शिकायत की है पर सब ढाक के तीन पात वाली कहावत बन गई स्वस्थ्य मिशन के तहत कोई भी योजना खजुहा में फलीभूत नहीं हूई हालात सबसे ज्यादा खजुहा के मिश्रन गली के है जहां गर्मी , बारिश में जान हथेली पर आना जाना और घर में रहना होता है कारण यह है कि इन झाड़ियों के कारण सांप, बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है घरों में कब सांप बिच्छू घुस जाए कहा नहीं जा सकता है आखिर लाखों रुपए साफ सफाई में खर्च कर दिए जाते हैं तो फिर यह गंदगी के हालात क्यो बनें हुए हैं इन सब बातों के कारण जनता में काफी रोष है ब्लाक खजुहा में जब उक्त शिकायत की जाती है तो कोरा आश्वासन दिया जाता है जब इस संबंध में खजुहा विकास खंड अधिकारी से बात करनी चाही तो फोन नहीं उठा।

टिप्पणियाँ