किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

 किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा



पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर आरोपी को भेजा न्यायालय


बिंदकी फतेहपुर।किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी को पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया।

बताते चलें कि नगर के मोहल्ला पैगंबरपुर से एक माह पहले एक किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था इस मामले में किशोरी के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था तब से आरोपी युवक विकास उम्र 19 वर्ष पुत्र विनोद कुमार निवासी चंदीपुर थाना जहानाबाद लगातार फरार चल रहा था मुखबिर की सूचना पर शनिवार की सुबह कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडे ने पुलिस बल के साथ नगर के निकट खजुहा रोड पावर हाउस के समीप से आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और न्यायालय भेज दिया गया इस मामले में कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडे ने बताया कि युवक विकास पर आरोप है कि वह बिंदकी कस्बे के मोहल्ला पैगंबरपुर से एक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था जिस पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज था मुख्य की सटीक सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया है।

टिप्पणियाँ