देसी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ अतर्रा पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बांदा संवाददाता। पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर लगातार की जा रही कार्रवाई के क्रम में आज दिनांक 13-05-2022 को थाना अतर्रा पुलिस के द्वारा अभियुक्त अंकित सैनी पुत्र बच्ची सैनी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम महुटा थाना अतर्रा जनपद बांदा को तेरा ब मोड़ के पास थाना अतर्रा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इस संबंध में अभियुक्त के खिलाफ आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक अतर्रा अनूप कुमार दुबे उपनिरीक्षक श्याम प्रकाश चौकी प्रभारी महुटा कांस्टेबल गगनदीप शामिल रहे।