सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने जरूरतमंद के लिए किया रक्तदान
फतेहपुर।जिला अस्पताल में बी पॉजिटिव ब्लड की कमी के चलते सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्यों ने रक्तदान किया और मरीज के तीमारदार जो कि काफी परेशान थे उनकी मदद की गई । जानकारी के मुताबिक शहर के पनी मोहल्ला निवासी फहमीदा पत्नी सज्जन को ब्लड की कमी के कारण डॉक्टर ने ब्लड की अवश्यकता बताई थी मरीज फहमीदा के लिए महेंद्र यादव जो कि दुर्गा नगर हरिहरगंज निवासी है महेंद्र ने जिला अस्पताल पहुचकर अपना पहला रक्तदान किया और मरीज के तीमारदार सोनी को ओ पॉजिटिव रक्त उपलब्ध करवाया वही दूसरे केस में मरीज नीलांशी सिंह पुत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी बरईगढ़ जिला कानपुर निवासी है मरीज को लीवर में इन्फेक्शन है जिस कारण मरीज को डॉक्टर ने 2 यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता बताई । एक यूनिट मरीज के तीमारदार उनके भाई मृतुन्जय सिंह ने किया और दूसरा यूनिट जिला अस्पताल में सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सेवा कार्यो को देखकर मोटिवेट हो के जिला अस्पताल में पहुँचकर दीपू जो कि देवीगंज निवासी है दीपू ने अपना पहला रक्तदान कर मरीज को ओ पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध करवाया । लगातर जिला अस्पताल में चल रही बी पॉजिटिव ब्लड की कमी के चलते सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के माध्यम से हर तीन महीने रक्तदान करने वाले हरिहरगंज निवासी गोलू गुप्ता को पता चला जिला अस्पताल में बी पॉजिटिव ब्लड नही है तुरंत जिला अस्पताल पहुच कर जरूरतमंद मरीज के लिए अपना दसवा स्वेच्छिक रक्तदान किया।रक्तदान के बाद मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष वरद वर्धन बिसेन ने सर्व फार ह्यूमैनिटी के कार्यो की सराहना की और रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। टीम से गुरमीत सिंह, यदुवेन्द्र सिंह व जिला अस्पताल से विभागाध्यक्ष वरद वर्धन बिसेन , लैब टेक्नीशियन अशोक शुक्ला, राजू कैथवास, बृजेश, शोशल सिंह, दीपाली वर्मा , पूजा उपस्थित रहे ।